आतंकी हमला : रेडक्रास से वार्ता कर डीएम ने मृतकों के शवों एवं घायलों को लाने का कराया प्रबन्ध

मृतक के परिजनों को मिली 10 -10 लाख की आर्थिक सहायता

आतंकी हमला : रेडक्रास से वार्ता कर डीएम ने मृतकों के शवों एवं घायलों को लाने का कराया प्रबन्ध

अमृत विचार, बलरामपुर। आतंकी हमले में मारे गए श्रद्धालुओं का शव बुधवार को घर पहुंच जाएगा। मामूली रूप से घायलों को भी अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर लाने की व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी  अरविन्द सिंह ने 09 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी जनपद में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए आतंकी हमले के बाद बस दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में मृतक रूबी पुत्री स्व0 राम अछैबर एवं अनुराग पुत्र राजित राम के वैध वारिसान को जम्मू-कश्मीर सरकार से 10-10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दिलाने के लिए जिला प्रशासन रियासी को मृतकों के वैध वारिसान का नाम व बैंक विवरण भेज दिया है।
 
डीएम ने बताया कि हम लगातार जम्मू एवं रियासी जिला प्रशासन के सम्पर्क में हैं तथा जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा दुर्घटना के प्रभावितों के परिजनों को घोषित आर्थिक सहायता दिलाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट रियासी से वार्ता करके मृतकों के वैध वारिसान का विवरण भेज दिया गया है तथा देर शाम तक परिजनो के बैंक खाते में  सहायता धनराशि आ जाएगी। इसके अलावा दुर्घटना में घायलों को जम्मू-कश्मीर सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि रेडक्रास के सहयोग से मृतकों के शवों को लाने का प्रबन्ध किया जा रहा है।
 
जनपद से भेजे गए दोनों अधिकारी मंगलवार की सुबह जम्मू पहुंच चुके हैं तथा जिला प्रशासन जम्मू एवं रियासी से समन्वय स्थापित करते हुए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत सम्बन्धों एवं प्रयासों से दुर्घटना में घायलों को उच्च कोटि की मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। दुर्घटना में घायल कुछ व्यक्तियों को आज देर शाम तक डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा। घायलों को भी साथ में घर लाया जाएगा। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं का इलाज अभी जम्मू कश्मीर में ही जारी रहेगा।
 
 
 
 
 

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद