बहराइच: पुलिया निर्माण में धांधली! बिना कार्य पूरा हुए करा लिया 9.66 लाख का भुगतान

अवर अभियंता के हस्ताक्षर पर हुआ भुगतान

बहराइच: पुलिया निर्माण में धांधली! बिना कार्य पूरा हुए करा लिया 9.66 लाख का भुगतान

जरवल/बहराइच, अमृत विचार। जरवल विकास खण्ड में निर्माण कार्य पूरा होने के पहले ही क्षेत्र पंचायत विकास निधि से कार्य का सम्पूर्ण धनराशि का भुगतान कर दिया गया। जेई की भूमिका सवालों के घेरे में है। अधूरी पुलिया भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है। अवर अभियंता की रिपोर्ट पर ही साढ़े नौ लाख से अधिक का भुगतान हुआ है। ऐसे में पुलिया निर्माण में भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है। बीडीओ जांच की बात कर पल्ला झाड़ रहे हैं।

जरवल विकास खण्ड में क्षेत्र पंचायत विकास निधि से झुकिया में प्यारे के खेत के निकट पुलिया बनाने की कार्य योजना बनाई गई। पुलिया निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही 5 जून 24 को तीन वाउचर लगाकर पुलिया निर्माण की बनी कार्य योजना के 9 लाख 66 हजार 248 रुपये कार्य पूर्ण दिखाकर भुगतान कर दिया गया। 

कार्य पूर्ण होने से पहले ही जेई ने एमबी कर पुलिया निर्माण पूर्ण दिखा दिया,जबकि मौके पर अधूरी पुलिया बनी हुयी है। इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो सभी में हड़कंप मच गया। सभी का कहना है कि योगी सरकार में इस तरह का भ्रष्टाचार कई सवाल खड़े कर रहा है।

सभी का कहना है कि पुलिया निर्माण के बाद भुगतान होता तो अलग बात थी, लेकिन विभाग के अवर अभियंता ने उच्चाधिकारियों से मिलकर पूरा रकम ही डकार लिया। इसकी जांच की जाए और संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो। पुलिया निर्माण न होने से आवागमन भी बंद है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पुलिया निर्माण पूरा नहीं होगा, तब तक आवागमन शुरू नहीं हो सकेगा।

गलत हुआ भुगतान 

खण्ड विकास अधिकारी जरवल अमन वर्मा ने बताया कि कार्य पूर्ण होने से पहले भुगतान कराना गलत है,जांच कर कार्यवाही की जाएगी। जांच में जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध कार्यवाई के लिए पत्र लिखा जायेगा। किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जायेगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन मकान जलकर राख, 17 मवेशियों की भी जलकर हुई मौत