Kanpur: पुलिस ने पीड़ितों को सौंपे 15 लाख के गुम मोबाइल, फोन वापस पाकर खिल उठे चेहरे, छोड़ दी थी वापस पाने की उम्मीद

Kanpur: पुलिस ने पीड़ितों को सौंपे 15 लाख के गुम मोबाइल, फोन वापस पाकर खिल उठे चेहरे, छोड़ दी थी वापस पाने की उम्मीद

कानपुर, अमृत विचार। साउथ जोन की सर्विलांस सेल व साइबर टीम ने करीब 15 लाख रुपये की कीमत के 75 मोबाइल बरामद किए। सोमवार को डीसीपी साउथ ने पीड़ितों को उनके मोबाइल सौंपे, जिसे पाते ही उनके चेहरे खिल उठे। मोबाइल पाकर लोगों ने बताया कि उन्होंने तो फोन मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी है। 

डीसीपी रविंद्र कुमार ने बताया कि पिछले छह-सात महीने में मोबाइल गुम व चोरी होने के करीब 70 शिकायती पत्र आए थे। गुम हुए मोबाइलों को सर्विलांस में लगाकर खोजा जा रहा था। काफी समय तक मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण उनका पता लगाने में देर हो रही थी। 

डीसीपी साउथ ने बताया कि जांच में लगी सर्विलांस व साइबर टीम ने मोबाइल खोज निकाला। बताया कि कानपुर समेत आसपास के जनपद बांदा, फिरोजाबाद, कानपुर देहात, उन्नाव और लखनऊ से भी मोबाइल बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: अधिवक्ताओं के मामले में पुलिस बरत रही लापरवाही, वकीलों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, पुलिस कमिश्नर से की शिकायत