प्रयागराज: अतीक की जमीन पर बिल्डरों ने किया कब्जा, बेचने की कोशिश
प्रयागराज, अमृत विचार। दूसरों की जमीन पर कब्जा करने वाले अतीक अहमद की मौत के बाद अब उसकी ही जमीन पर बिल्डर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस जमीन पर बिल्डरों ने कब्जा जमाते हुए चोरी से बेचने की भी कोशिश की है। जानकारी होने पर पुलिस ने सत्यापन के बाद पुनः जमीन पर कुर्क होने का नोटिस बोर्ड लगा दिया।
आईएस-227 गैंग के सरगना अतीक-अशरफ की अरबों रुपये कीमत की बेनाम सम्पत्तियां है। अतीक और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद पुलिस ने करीब 1800 करोड़ की सम्पत्ति को कुर्क भी किया है। इसके अलावा अतीक के रिश्तेदारों की सम्पत्तियों को भी कुर्क किया है। वहीं अतीक की मौत के बाद अब अन्य दूसरे गैंग के सदस्य और बिल्डर अतीक की जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे है।
एक नया मामला जीटीबी नगर करेली का है। इससे अतीक की 594 वर्ग मीटर जमीन को पुलिस ने कुर्क किया था। जहां उसी कुर्क जमीन हो कब्जा करने की कोशिश की गयी है। इतना ही नही जमीन हो कब्जा करने के साथ उसे बेचने की तैयारी कर रहे थे। इसकी भनक पुलिस को लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसका सत्यापन किया और उसके बाद उस जमीन पर कुर्क करने के आदेश के साथ बोर्ड लगा दिया। मालूम हो की इस जमीन को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया था। इस भूमि की कीमत लगभग सात करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़ें -इटियाथोक के सेखुई गांव में चोरों का धावा, 1.50 लाख रुपये की नकदी समेत 5 लाख के जेवर चोरी