पीलीभीत: 10 साल के बच्चे को पानी लेने भेजा, फिर 8 साल की बच्ची से की दुष्कर्म की कोशिश...आम तोड़ने गए थे दोनों
बरखेड़ा, अमृत विचार। भाई के साथ आम तोड़ रही आठ साल की बच्ची से गांव के युवक ने दुष्कर्म की कोशिश की। ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस पिता की तहरीर पर कार्रवाई में जुट गई है।
बरखेड़ा क्षेत्र के एक ग्रामीण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार शाम चार बजे उसकी आठ साल की बेटी अपने दस साल के भाई के साथ गांव के बाहर आम तोड़ रही थी। इस बीच नशे की हालत में गांव का युवक पहुंचा। उसने दस वर्षीय पुत्र को पानी लेने के लिए भेज दिया। इसके बाद बेटी को पकड़कर नजदीक के खेत में ले गया और अश्लील हरकत की। किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटी बच्ची चीखती चिल्लाती गांव की तरफ दौड़ी। तभी काफी ग्रामीण जमा हो गए।
परिवार वाले भी पहुंच गए। बच्ची ने पूरी घटना बताई। फिर ग्रामीणों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पिता का कहना है कि इस घटना के बाद आरोपी से गांव के अन्य बच्चों को लेकर उनके परिजन भी दहशत में है। मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: संभावित बाढ़ से निपटने की कवायद शुरू, कंट्रोल रूम खुला...कटान प्रभावित इलाकों में जल्द खुलेंगी बाढ़ चौकियां