अयोध्या : महापौर सिर्फ बीजेपी पार्षदों के वार्ड पर देते हैं ध्यान 

लक्ष्मण घाट की पार्षद के प्रतिनिधि ने लगाया कार्य के प्रति उपेक्षा का आरोप

अयोध्या : महापौर सिर्फ बीजेपी पार्षदों के वार्ड पर देते हैं ध्यान 

अयोध्या, अमृत विचार । लक्ष्मण घाट वार्ड की सपा पार्षद प्रिया शुक्ला के प्रतिनिधि महेंद्र शुक्ला ने महापौर गिरीश पति त्रिपाठी पर इलाके की समस्याओं को लेकर उपेक्षा का आरोप लगाया है। 

उन्होंने कहा कि महापौर 60 वार्ड के नहीं सिर्फ बीजेपी पार्षदों के वार्ड पर ही ध्यान देते हैं। लक्ष्मण वार्ड में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमारे वार्ड में स्थित राम की पैड़ी पर दीपोत्सव करते हैं। इस कार्यक्रम को लेकर जो भी व्यवस्थाएं होती हैं वहीं तक सीमित रहती हैं। वार्ड में किसी प्रकार की सुविधाएं नहीं पहुंचती हैं। लगातार कई बार यहां के प्रशासनिक अधिकारी और महापौर को भी बताया गया है। क्योंकि मेरी पत्नी समाजवादी पार्टी से पार्षद हैं इस कारण हमारे क्षेत्र को उपेक्षित किया जाता है।

बीते कई वर्षों से लगभग 150 घरों में पानी नहीं आ रहा है। महापौर, नगर आयुक्त और जेई तक को अवगत कराया। कार्रवाई न होने के बाद ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिसको लेकर क्षेत्र में लगातार संघर्ष कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि तीन ट्यूबवेल होने के बाद भी पानी का अभाव रहता है। हमारे क्षेत्र से जुड़ी कई गलियों के नालियों को भी बंद कर दिया गया है। बरसात में जल भराव हो जाता है। उन्होंने बताया कि जब रामपथ के चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ था। उसके बाद से इस क्षेत्र के पाइप लाइन डैमेज हुए। अभी तक मरम्मत नहीं हुई है। स्थानीय लोगों में भी नाराजगी है।

यह भी पढ़ेः सीएम योगी ने मंत्रिपरिषद के साथ की बैठक, नहीं पहुंचे दोनों डिप्टी सीएम