पुलिस भर्ती बोर्ड ने 26 अपर पुलिस अधीक्षकों को किया प्रोन्नत

पुलिस भर्ती बोर्ड ने 26 अपर पुलिस अधीक्षकों को किया प्रोन्नत

अमृत विचार, लखनऊ।  उत्तर प्रदेश प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग में कार्यरत अपर पुलिस अधीक्षक (वेतनमान रू0 15,600-39,100 ग्रेड-पे 7600, पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक्स पे-लेवल-12 0 78,800-2,09,200) में कार्यरत निम्नलिखित अधिकारियों को विभागीय अनुपूरक चयन समिति की बैठक दिनांक 16.04.2024 में सम्यक् विचारोपरान्त की गयी।

पुलिस भर्ती बोर्ड एक एक

्संरस्तुति के अनुक्रम उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से वर्तमान तैनाती के स्थान पर ही अपर पुलिस अधीक्षक, विशेष श्रेणी-दो (वेतनमान रू0 37,400-67,000 ग्रेड-पे रू0 8700, पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक्स पे-लेवल-13 रू0 1,23,100-2,15,900) में चयन वर्ष 2023-2024 की रिक्तियों के सापेक्ष प्रोन्नत किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करती हैं।

ये भी पढ़ें -Kangana Ranaut Slapped : ...तब कहां थे नैतिकताएं पढ़ाने वाले लोग, CISF महिला के सपोर्ट में उतरे पहलवान बजरंग पूनिया

 

 

 

ताजा समाचार