बरेली: अमृत विचार के पौधा वितरण कार्यक्रम को लोगों का मिला साथ

बरेली, अमृत विचार। अमृत विचार की ओर से बुधवार सुबह गांधी उद्यान में आयोजित निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम में लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान पौधे बांटने के साथ लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। लोगों ने इन पौधों के वृक्ष बनने तक उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी ली।
गांधी उद्यान में टहलने आए लोगों को नीबू, अनार, जामुन, आम, अमरुद, गुलमोहर, नीम, बेलपत्र समेत फलदार, औषधीय, धार्मिक महत्व वाले पौधे वितरित किए गए। पौधे ले जाने वाले लोगों ने संकल्प लिया कि वे इनकी सही ढंग से देखभाल करेंगे। पशु चिकित्सक आकाश गंगवार ने कहा कि हमें वह हर संसाधन पर्यावरण से उपलब्ध होते हैं, जो किसी सजीव प्राणी को जीने के लिए जरूरी है।
लिहाजा, इनका संरक्षण बेहद जरूरी है। गुरुकुल नेशनल अकादमी के निदेशक राहुल चौहान ने कहा कि इस बार विश्व पर्यावरण की थीम भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा लचीलापन है।
पेड़ लगाने का संकल्प
पवित्र मेंथ के सीएमडी निहाल सिंह ने कहा कि पर्यावरण का अर्थ संपूर्ण प्राकृतिक परिवेश से है, लिहाजा इसका संरक्षण जनभागीदारी से ही होगा। मनोज, बब्लू, शफीका, सौरभ यादव, बीना आदि लोगों ने अमृत विचार के कार्यक्रम में शामिल होकर पेड़ लगाने का संकल्प लिया।
सभी को ऐसे पौधे लगाने चाहिए जो अधिक से अधिक ऑक्सीजन दें एवं फलदार हों। हमने तो अपने प्रोजेक्ट का नाम ही मैंगो ट्री अपार्टमेंट रखा है। जिसमें आम के साथ लीची का पेड़ पहले से मौजूद है। भवन संरचना भी इस प्रकार है कि पेड़ों को काटना न पड़े। -भावेश अग्रवाल, डायरेक्टर, नंदी हाइट्स
हर वर्ष पांच जून का दिन विश्व भर में पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सभी को पर्यावरण बचाने की शपथ लेनी चाहिए। छोटा पौधा ही एक दिन वृक्ष
बनता है जो समाज के लिए फलदायी साबित होता है। -अरविंद कुमार, डायरेक्टर, एमविएंस कूलिंग
आज हम सभी मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मना रहे हैं। यह एक महत्वपूर्णदिन है, जो हमें हमारे प्राकृतिक संसाधनों के महत्व को समझने के लिए जागरूक करता है। हमें यह समझना होगा कि हमारी प्रकृति हमारे सुरक्षित और स्वस्थ जीवन के लिए कितनी महत्वपूर्ण है। -डॉ. पुलकित अग्रवाल
विश्व पर्यावरण दिवस एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है। हमें यह समझना होगा कि जब तक हम पेड़ नहीं लगाएंगे तब तक पर्यावरण को संरक्षित नहीं कर पाएंगे। अमृत विचार ने जो पौधा वितरण कार्यक्रम किया है, मैं ऐसे कार्य की सराहना करता हूं। -रवि अग्रवाल, निदेशक, जीएम फार्मेसी