Banda News: बांदा के लाल ने जौनपुर में किया कमाल, लोकसभा चुनाव में दर्ज कराई भारी जीत

पांच लाख से अधिक वोट पाकर भाजपा के कृपाशंकर को दी 99 हजार से करारी शिकस्त

Banda News: बांदा के लाल ने जौनपुर में किया कमाल, लोकसभा चुनाव में दर्ज कराई भारी जीत

बांदा, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव 2024 में बांदावासियों को दोहरी खुशी मिली है। बांदा के लोगों को इस बार एक नहीं दो सांसद मिले हैं। बांदा-चित्रकूट संसदीय सीट से जहां बबेरू कस्बे की रहने वाली कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल सपा के टिकट पर निर्वाचित घोषित हुई हैं। 

वही बबेरू तहसील के ही पखरौली गांव निवासी बाबू सिंह कुशवाहा ने भी प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज करके बांदा जनपद को गौरवांवित किया है। उनकी जीत से जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। शहर के इंदिरा नगर स्थित उनके आवास में मंगलवार की शाम से आतिशबाजी और शुभकामनाएं देने वालों का सिलसिला चल रहा है। 

पूर्ववर्ती बहुजन समाज पार्टी में कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खास सिपहसालार रहे पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने जौनपुर संसदीय सीट से सपा की साइकिल में सवार होकर संसद पहुंचने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने जौनपुर में भाजपा के कृपाशंकर सिंह को 99 हजार से अधिक वोटों से करारी शिकस्त दी है। 

उनकी कामयाबी से जिले के लोग फूले नहीं समा रहे हैं और शहर के इंदिरा नगर मोहल्ले में स्थित उनके आवास से लेकर उनके पैत्रक गांव पखरौली बबेरू तक जश्न का माहौल कायम है। कभी राजनीति का बड़ा चेहरा रहे बाबू सिंह कुशवाहा को जब बसपा से बाहर किया गया तो उन्होंने अपनी अलग पार्टी जन अधिकार पार्टी का गठन किया। 

उन्होंने अपनी 2022 के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बाबू सिंह ने जन अधिकार यात्रा निकालकर संगठन को मजबूती प्रदान की और समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में शामिल होने में कामयाब रहे। 

गठबंधन के खाते से उन्हें जौनपुर संसदीय सीट से सपा के चुनाव चिंह पर चुनाव लड़ने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने करीब पांच लाख से अधिक वोट हासिल कर 99 हजार से अधिक वोटाें से धमाकेदार जीत दर्ज कराई। वैसे तो बाबू सिंह कुशवाहा जौनपुर से संसद में पहुंचकर वहां की जनता के लिए काम करेंगे। लेकिन उनके गृह जनपद के लोगों की भी उम्मीदें बढ़ गई हैं। उनकी जीत से उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Banda: जीत का जश्न मनाना पड़ा महंगा, डेढ़ सैकड़ा सपाइयों पर FIR, मतगणना स्थल में घुसने का प्रयास कर रहे थे सपाई