अंबेडकरगनर: स्नान के दौरान दो बहनों समेत तीन लोग सरयू नदी में डूबे-नहीं मिले शव 

अंबेडकरगनर: स्नान के दौरान दो बहनों समेत तीन लोग सरयू नदी में डूबे-नहीं मिले शव 

आलापुर/ अंबेडकरगनर, अमृत विचार। स्थानीय सर्किल के थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर के चांडीपुर घाट पर सरयू नदी में स्नान करने गए दो किशोर और दो युवती डूब गए। हालांकि एक किशोर किसी तरह बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे तीन लोगों की तलाश कर रही है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव और एसडीएम आलापुर ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों युवती और किशोर की तलाश में जुट गए। हालांकि देर शाम तक डूबे हुए किशोर और युवतियों का पता नहीं चल सका है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर कर बुरा हाल है।

बता दें कि जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के नरवापीताम्बरपुर गांव निवासी रामगोपाल के परिजन गुरुवार को दोपहर में सरयू नदी में स्नान करने गए थे। जहां पर स्नान करने के दौरान सभी मुख्य धारा में स्नान करने चले गए। जहां पर पानी के तेज बहाव में रुचि मिश्रा पुत्री शैलेन्द्र उम्र लगभग 19 साल, विनायक दूबे उर्फ  धोनी पुत्र रामगोपाल उम्र लगभग 12 साल अपनी मां रीना व रेशमा पुत्री धीरेंद्र उम्र 18 साल गहरे पानी में डूबने लगे। डूब रहा सचिन किसी तरह बचकर नदी से बाहर निकल गया। लेकिन रुचि, रेशमा और विनायक गहरे पानी में समा गए। 

18 - 2024-06-06T194112.975

नदी में डूबने की सूचना पर थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और डूबे तीनों लोगों की तलाश शुरू करायी। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव और एसडीएम आलापुर सदानंद सरोज मौके पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों युवती और किशोर की तलाश में जुटे रहे। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। 

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: विरोध के बीच चला पीडीए का ध्वस्तीकरण अभियान-एक दर्जन निर्माण तोड़े

ताजा समाचार

होली पर विवाद का सीधा जवाब, सीएम योगी बोले- हिंदुओं से ज्‍यादा रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं मुस्लिम 
कांग्रेस के दो और विधायक सात दिन के लिए निलंबित, ओडिशा विधानसभा में की ‘अनुशासनहीनता’ 
Bahraich News : कृषि मंत्री बोले इतिहास से किया गया छेड़छाड़, पूरे में आक्रांताओं के प्रति है नाराजगी
AFC Asian Cup qualifiers : बांग्लादेश से ड्रॉ के बाद भारतीय मुख्य कोच मनोलो मार्केज निराश, कहा-भारत तीन कदम पीछे चला गया 
Kanpur: गोशालाओं में सीसीटीवी से होगी निगरानी, रिकार्डिंग से पता चलेगी गोवंश को समय से चारा और उपचार मिलने की हकीकत
युवाओं का भविष्य सफल बनाने में विफल रही केंद्र सरकार, स्कूलों में घटी दाखिलों की संख्या, बोले कांग्रेस नेता