Lucknow suicide : खत्म हुई एक और प्रेमी कहानी... सुसाइड नोट में लिखा हम दोनों को एक साथ दफनाया जाए

इंटौजा के अटेसुआ गांव में प्रेमी-युगल में आम के बाग में फंदा लगाकर की खुदकुशी
Amrut Vichar, BKT : इंटौजा थाना अंतर्गत अटेसुआ गांव में प्रेमी-युगल की आत्महत्या का एक बेहद संजीदा मामला सामने आया है। जहां, परिजनों की नाराजगी के चलते आम के बाग में एक ही रस्सी से प्रेमी-युगल ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्मघाती कदम उठाने से पहले प्रेमी ने अपनी जैकेट पर सुसाइड नोट लिखा। जिसमें लिखा था कि हमारी आखिरी इच्छा यह है कि हम दोनों को एक साथ दफनाया जाए,क्योंकि हम शादीशुदा है। फिलहाल, पुलिस ने शिनाख्त के बाद प्रेमी-युगल के परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एडीसीपी नार्थ जितेंद्र दुबे के मुताबिक, इंटौजा के अटेसुआ गांव निवासी संदीप उर्फ दीपू (38) मजदूरी करता था। करीब डेढ़ साल पूर्व उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी। जिससे उसके दो बेटे अरुण और अमन हैं। उसका काकोरी के चकौली गांव निवासी लक्ष्मी राजपूत (19) से प्रेम-प्रसंग था, लेकिन दोनों के घर वाले उनके रिश्ते से नाराज थे। तीन पूर्व संदीप लक्ष्मी को घर से भगा लाया था, लेकिन वह प्रेमिका के साथ कहीं और रह रहता था। मंगलवार शाम छह बजे संदीप और लक्ष्मी ने अटेसुआ गांव के बाहर आम के बाग में एक ही रस्सी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। ग्रामीणों ने दोनों को फंदे से लटकता देख फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी-युगल को फंदे से उतार नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एडीसीपी नार्थ ने बताया कि फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य एकत्र कर परिजनों को जानकारी दी। इस दौरान पुलिस ने पेड़ से टंगा संदीप का जैकेट बरामद किया है। जैकेट में संदीप ने सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें उसने अपनी अंतिम इच्छा बताई है। लिखा कि हमारी आखिरी इच्छा यह है कि हम दोनों को एक साथ दफनाया जाए, क्योंकि हम शादीशुदा हैं। हालांकि, दोनों ने शादी कब की, इस बात की भनक परिजनों को बिल्कुल भी नहीं है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवती के पिता की भी मौत हो चुकी है। घर पर उसकी बुजुर्ग मां हैं।
दो माह पूर्व हुई थी मुलाकात
परिजनों ने बताया कि दो माह पूर्व संदीप चकौली गांव में मजदूरी करने गया था। इस दौरान उसकी मुलाकात गांव की रहने वाली लक्ष्मी राजपूत से हुई। जिसके बाद उनमें दोस्ती हुई। मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान के बाद दोनों ही अक्सर मोबाइल पर बातचीत करने लगे। युवती के घर वालों को उसके प्रेम-प्रसंग की भनक लगी तब परिजनों ने लक्ष्मी पर बंदिशें लगा दी।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : होटल के कमरे में मिली विदेशी महिला की लाश, 9 दिन पूर्व आई थी युवक से साथ