बरेली: खाली रह गईं रुविवि की 29 हजार सीटें

बरेली.अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध करीब 540 महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर चल रही प्रवेश प्रक्रिया का तीसरा चरण पूरा होने के अंतिम दिन 1532 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को पूरा किया। अब तक 144786 अभ्यर्थियों के प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी करीब 29 हजार सीटें खाली रह …

बरेली.अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध करीब 540 महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर चल रही प्रवेश प्रक्रिया का तीसरा चरण पूरा होने के अंतिम दिन 1532 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को पूरा किया। अब तक 144786 अभ्यर्थियों के प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी करीब 29 हजार सीटें खाली रह गईं। वर्तमान परिस्थितियों में खाली सीटों पर एडमिशन होने की उम्मीद फिलहाल कम नजर आ रही है।

रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध बरेली और मुरादाबाद मंडल के नौ जिलों में संचालित हो रहे महाविद्यालयों में चालू शैक्षिक सत्र के लिए बीए, बीएससी, बीकॉम एवं बीपीएड की प्रवेश प्रक्रिया 20 अक्टूबर को पूरी हो गई। तीसरे चरण की इस प्रवेश प्रक्रिया में अब तक 144786 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन एडमिशन ले लिया है।

प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में करीब 1.44 लाख अभ्यर्थियों ने रुविवि की वेबसाइट पर प्रवेश पंजीकरण कराया था। दूसरे चरण में प्रवेश पंजीकरण कराने वालों की छात्र संख्या बढ़कर 1.69 लाख पहुंच गई थी। तीसरे चरण तक पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 173844 पहुंच गई। अब भी 29058 सीटों पर प्रवेश नहीं हो पाए हैं।

पहले चरण की अंतिम तिथि पूरी होने तक बड़ी संख्या में सीटों पर एडमिशन न होने पर निजी महाविद्यालयों ने प्रवेश प्रक्रिया की तिथि बढ़ाने की मांग की थी। इस पर रुविवि प्रशासन की ओर से दो बार तिथि को परिवर्तित करते हुए तीसरे चरण में 20 अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया करने की छूट दी थी। रुविवि के मीडिया प्रभारी डा. अमित कुमार सिंह का कहना है कि फिलहाल प्रवेश प्रक्रिया की तिथि को बढ़ाने की उम्मीद नहीं है क्योंकि 1 नवंबर से नए सत्र को शुरू कराया जाना है। अभी बीए का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया जाना बाकी है।