Vat Savitri Vrat 2024: उन्नाव में वट वृक्ष की पूजा कर सुहागिनों ने मांगी पति की लंबी उम्र...सुहागिनों ने विधि विधान से की पूजा अर्चना

उन्नाव में वट वृक्ष की पूजा कर सुहागिनों ने मांगी पति की लंबी उम्र

Vat Savitri Vrat 2024: उन्नाव में वट वृक्ष की पूजा कर सुहागिनों ने मांगी पति की लंबी उम्र...सुहागिनों ने विधि विधान से की पूजा अर्चना

उन्नाव, अमृत विचार। गुरुवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में विवाहित महिलाओं ने वट वृक्ष के नीचे पहुंचकर विधि-विधान से पूजा अर्चना कर पति की लंबी उम्र का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान मंदिरों में सुहागिनों की भीड़ जुटी रही। 

बता दें कि वट सावित्री व्रत पर्व पर सुबह से ही विवाहित महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कामना के लिये व्रत रखा। सुबह से ही विवाहित महिलाओं का पूजा-अर्चना के लिए पारंपरिक वेष भूषा में वट वृक्ष के नीचे पहुंचना शुरू हो गया था। 

इसके साथ ही नगर व ग्रामीण इलाकों में वट वृक्ष के पास महिलाओं की काफी भीड़ रही। महिलाएं सुबह से ही पूजा अर्चना के लिये घर से निकल पड़ी। महिलाओं ने खरबूजा, रोली, चंदन, धूप, दीप, नैवेद्य, सूत आदि से वट सावित्री की विधि विधान से पूजा अर्चना की। 

सुहागिनों ने अपनी पति की लंबी आयु के लिये वट सावित्री का व्रत रखकर पूजा अर्चना की। सभी नए वस्त्र को धारण कर पूजा की थाली लेकर वट के पेड़ के पास पहुंची और पूजा अर्चना के बाद कच्चा सूत्र बांधने के बाद वट वृक्ष की परिक्रमा की। आरती के बाद वृक्ष के गले मिलकर पति की लंबी आयु की कामना की। 

पर्व के विषय पर ऐसी मन्यता है कि सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राण को वापस मांग लिया था। जिस स्थान पर उन्होंने अपने पति की रक्षा की थी वहां पर एक विशाल वट वृक्ष था। तब से इस पर्व पर वट वृक्ष की पूजा विशेष रूप से पति की लंबी आयु के लिये की जाती है।

ये भी पढ़ें- Farrukhabad News: गंगा नहाने गए चार दोस्तों गहरे पानी में जाने से तीन डूबे...गाेताखोरों ने दो को बचाया, एक की मौत

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री