हल्द्वानी: मैदानी इलाकों में बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान

हल्द्वानी: मैदानी इलाकों में बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान

हल्द्वानी/काशीपुर, अमृत विचार। मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने बुधवार और गुरुवार को बारिश होने का अनुमान जताया है। अगर ऐसा हुआ तो आने वाले दिनों में तापमान में कमी आएगी।

मंगलवार को हल्द्वानी में सुबह से ही मौसम साफ रहा। विगत दिनों की अपेक्षा अधिकतम तापमान में फिर से राहत मिली। पारा 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा। हल्द्वानी में मई माह के अंतिम सप्ताह में अधिकतम तापमान 43 डिग्री पार कर गया था। पिछले चार दिनों से गर्मी में कुछ राहत है।

गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने नैनीताल जिले के मैदानी इलाकों और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश का अनुमान जताया है। डॉ. सिंह ने बताया कि मंगलवार को ऊधमसिंह नगर जिले में तराई का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

बुधवार और गुरुवार को तराई के कई हिस्सों में पांच से 10 एमएम तक की बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में भी बादल छाए रहेंगे। उधर, पहाड़ी इलाकों में कई जगह बारिश हुई है। चौखुटिया में 22 मिमी, कपकोट में 20 मिमी, बागेश्वर में 19 मिमी, पिथौरागढ़ में 17.4 मिमी, गरुड़ और गंगोलीहाट में 15 मिमी, सोमेश्वर में 13.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पहाड़ी इलाकों में कई जगह मौसम ठंडा हो गया है।