IPL 2025 : बल्लेबाजों को अनुचित लाभ लेने से रोकने के लिए बल्ले के आकार को जांच रहे हैं मैदानी अंपायर 

IPL 2025 : बल्लेबाजों को अनुचित लाभ लेने से रोकने के लिए बल्ले के आकार को जांच रहे हैं मैदानी अंपायर 

नई दिल्ली। मैदानी अंपायरों ने परंपरा से हटकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र के दौरान बल्लेबाजों को अनुचित लाभ लेने से रोकने के लिए मैदान पर ही बल्ले के आकार की जांच करना शुरू कर दिया है। बल्ले के आकार की जांच करना एक प्रचलित चलन है लेकिन पिछली बार तक इस प्रक्रिया का पालन ड्रेसिंग रूम के अंदर ही किया जाता था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने हालांकि पावर-हिटिंग के इस जमाने में अधिक सतर्क रहने के लिए मैच अधिकारियों को आवश्यकता पड़ने पर मैदान पर ही बल्ले की किसी भी तरह से जांच करने की अनुमति दी है। 

आईपीएल में 100 से अधिक और कई अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग कर चुके बीसीसीआई के एक पूर्व अंपायर ने भी इस घटनाक्रम पर आश्चर्य व्यक्त किया। इस पूर्व अंपायर ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, अंपायर बल्ले के आकार का जांच करने के लिए एक उपकरण ‘बैट गेज’ को अपने पास रखते हैं। अगर बल्ला उस गेज से गुजरता है, तो इसे स्वीकार्य माना जाता है। हम सभी ने ड्रेसिंग रूम के अंदर पारी शुरू होने से पहले बल्ले की जांच की है। खिलाड़ी अपना बल्ला सौंप देते हैं और जांच हो जाती है। 

उन्होंने कहा, अब सवाल यह है कि क्या किसी खिलाड़ी ने जांच के लिए एक बल्ला दिया था और मैदान पर दूसरे का इस्तेमाल किया था। अगर ऐसा हुआ है, तो यह प्रोटोकॉल स्वागत योग्य है। खिलाड़ी हमेशा कई बल्ले रखते हैं। बल्ले का वजन अलग-अलग हो सकता है, लेकिन उसकी लंबाई, चौड़ाई (बल्ले का अगला हिस्सा), गहराई (बल्ले का बीच का हिस्सा) और किनारे की चौड़ाई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा निर्धारित सीमा के अंदर होनी चाहिए।

 नियमों के अनुसार, बल्ले के मुख की चौड़ाई 4.25 इंच (10.79 सेमी) से अधिक नहीं होनी चाहिए। बल्ले के मध्य भाग (उभरा हुआ भाग) की मोटाई 2.64 इंच (6.7 सेमी) से अधिक नहीं हो सकती। किनारे की अधिकतम चौड़ाई 1.56 इंच (चार सेमी) से अधिक नहीं हो सकती। बल्ले की लंबाई हैंडल के शीर्ष से आधार तक 38 इंच (96.4 सेमी) से अधिक नहीं हो सकती। पिछले कुछ दिनों में, राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के फिल साल्ट और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के बल्ले को मैदान पर खेल के दौरान बैट गेज से मापा गया था। इन सभी खिलाड़ियों के बल्ले का आकार सही पाया गया था। आईपीएल में इस बार छक्कों की बरसात हो रही है। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच सोमवार को होने वाले मैच से पहले तक वर्तमान सत्र में कुल 525 छक्के लग चुके हैं। इनमें से 31 छक्के तो अकेले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने लगाए हैं। 

ये भी पढ़ें : Hockey India : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 26 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा