सीएम योगी आदित्यनाथ के घर BJP की बड़ी बैठक शुरू, चुनावी नतीजों पर मंथन शुरू 

सीएम योगी आदित्यनाथ के घर BJP की बड़ी बैठक शुरू, चुनावी नतीजों पर मंथन शुरू 

लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 40 सीट पर संघर्ष कर रही है। पार्टी के कई बड़े नेता अपनी सीटें गँवा चुके हैं। और तो और फ़ैजाबाद में भी भाजपा अपनी सीट नहीं बचा पाई है। इस सबको लेकर राजधानी लखनऊ में भाजपा की बड़ी बैठक जारी है।

इस बैठक में  सीएम योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सहित कई बड़े नेता मौजूद हैं। बैठक में पार्टी को लेकर चर्चा चल रही है साथ ही जिन सीटों पर भाजपा हारी है उसको लेकर भी मंथन किया जा रहा है। बताते चलें कि लखनऊ में भाजपा के कौशल किशोर चुनाव हार गए हैं। 

ये भी पढ़ें -Live UP Lok Sabha Election Result 2024: यूपी में अंतिम दौर की मतगणना जारी, चुनाव परिणाम को लेकर लखनऊ में सीएम योगी कर रहे बैठक