Kanpur: कानपुर नगर सीट पर रमेश अवस्थी की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा को कांटे की टक्कर में हराया

Kanpur: कानपुर नगर सीट पर रमेश अवस्थी की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा को कांटे की टक्कर में हराया

कानपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है। भाजपा से प्रत्याशी रमेश अवस्थी जीत चुके हैं। रूझानों में कई सीटों पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला। एनडीए व इंडी गठबंधन में कांटे की टक्कर देखने को मिला। इसी तरह कानपुर नगर सीट पर भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी व कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा के बीच रूझानों में बार-बार उठापटक देखने को मिल रही है। 

पहले राउंड में रमेश अवस्थी 1876 वोटों से आगे चल रहे थे। दूसरे राउंड में उन्होंने बढ़त को बढ़ाकर लगभग 16000  वोट कर लिया था। पांचवा राउंड में यह अंतर महज 10 हजार वोट के करीब रह गया। वहीं छठे राउंड में यह अंतर 6 हजार वोटों के करीब रह गया। सातवें राउंड में 131444 वोटों के साथ रमेश अवस्थी आलोक मिश्रा से लगभग 6 हजार वोटों से आगे थे।

रूझानों में उलटफेर देखने को मिल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा 164080 वोटों के साथ रमेश अवस्थी से 1991 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं आठवें राउंड में 151673 वोटों के साथ आलोक मिश्रा से 8765 वोटों से आगे चल रहे हैं। ग्यारवें राउंड की वोटिंग में रमेश अवस्थी लगभग 1800 वोटों से आगे चल रहे हैं। इसी प्रकार कई बार दोनों के बीच उलटफेर देखने को मिला। अंत में भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने जीत हासिल कर ली। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा कड़ी टक्कर देने के बावजूद हार का स्वाद चखने को विवश हुए।

यह भी पढ़ें- LIVE Kanpur Lok Sabha Result 2024: किसकी होगी जीत, किसकी होगी हार...आज शाम सब हो जाएगा साफ, मतगणना जारी, यहां देखें- पल पल की अपडेट

 

ताजा समाचार