बरेली: पुलिस की जिम्मेदारी, मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न जाएं अंदर

मतगणना स्थल पर डीएम-एसएसपी ने की पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग

बरेली: पुलिस की जिम्मेदारी, मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न जाएं अंदर

बरेली, अमृत विचार : मतगणना के लिए सोमवार को डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने पुलिसकर्मियों के साथ परसाखेड़ा स्थित मतगणनास्थल पर ब्रीफिंग की। डीएम ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार वे कानून व्यवस्था का पालन कराएं। गर्मी के मद्देनजर खुद का भी ख्याल रखें।

डीएम ने कहा कि चुनाव आयोग से जिन्हें मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दी गई है, उन्हें छोड़कर किसी काे मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अंदर न लाने दिए जाएं। एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों से कहा कि सभी पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी स्थल पहले देख लें ताकि मतगणना के दिन वहां पहुंचने में समस्या न हो। जिन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी गेट पर लगी है, उनकी जिम्मेदारी होगी कि किसी को मतगणना हॉल के अंदर पानी की बोतल, मोबाइल, गैजेट्स न ले जाने दें। इस दौरान सीडीओ जगप्रवेश, एडीएम प्रशासन दिनेश, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एसपी सिटी राहुल भाटी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: किसके सिर सजेगा जीत का ताज...फैसला हाेगा आज