फार्मासिस्ट के सहारे पीएचसी में चल रहा मरीजों का इलाज 

द़ो साल से पीएचसी में खाली पड़ा है चिकित्सकों का पद, चिकित्सकों के अभाव में सीधे रेफर कर दिए जा रहे मरीज

फार्मासिस्ट के सहारे पीएचसी में चल रहा मरीजों का इलाज 

रिशू गुप्ता, अमृत विचार। शासन प्रशासन के सबको नि:शुल्क इलाज की सुविधा दिए जाने के वादे पीएचसी कोटवा सड़क मुंह चिढाते दिखाई दे रहा है। जिला मुख्यालय से लगभग तीस किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा सड़क में यहां की स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से देखा जा सकती हैं।

दो साल से चिकित्सकों की तैनाती न होने की वजह से यहाँ आने वाले मरीजों का इलाज फाॅर्मासिस्ट के भरोसे चल रहा है। इस अस्पताल में पिछले दो साल से कोई चिकित्सक की तैनाती नहीं हुई है। सर्दी, जुकाम, बुखार जैसी बीमारियों का इलाज तो फाॅर्मासिस्ट के भरोसे चल जा रहा है लेकिन किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए यहां कोई भी डॉक्टर पिछले दो सालों से नहीं है।


पीएचसी में मरीजों का इलाज कम और रेफर ज्यादा किया जाता है। 2 वर्ष पूर्व इस पीएससी पर एक महिला डॉक्टर स्वाति श्रीवास्तव व फिजिशियन प्रमोद कुमार तैनात थे। डॉ. स्वाति श्रीवास्तव पढ़ाई करने के लिए चली गईं। जबकि डॉ. प्रमोद कुमार का तबादला कर दिया गया। तब से लेकर आज तक यहां महिला चिकित्सक तो दूर फिजिशियन डॉक्टर की तैनाती भी नहीं हो सकी। चिकित्सकों के अभाव में मरीज आसपास के झोला छाप डाक्टर या प्राइवेट नर्सिंग होम की तरफ इलाज करने के लिए रूख कर रहे हैं।

इस अस्पताल में न तो स्टाफ नर्स है और न ही कोई वार्ड बॉय। सफाई कर्मचारी की भी यहां तैनाती नहीं है। लैब टेक्नीशियन होने के बावजूद ट्रेनिंग पर चले जाने की वजह से पीएचसी पर मरीजों की जांच भी नहीं हो पा रही है। महिलाओं को प्रसव संबंधी समस्याएं होने पर उन्हें या तो जिला मुख्यालय अस्पताल की ओर रुख करना पड़ता है या फिर आसपास के किसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की शरण लेनी पड़ती है।

फार्मासिस्ट राजेश वर्मा एएनएम रीता मुखर्जी व स्वीपर रक्षा इन तीन कर्मचारियों के सहारे मरीज का इलाज किया जा रहा है। आसपास के दर्जनों गांव के मरीजों की निर्भरता इस पीएचसी पर होने की वजह से उन्हें इलाज को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीएससी प्रभारी डा. अमरेश कुमार ने बताया कि चिकित्सकों की कमी की वजह से तैनाती नहीं हो पा रही है। लिखित में उच्च अधिकारियों से चिकित्सकों की कमी की शिकायत की गई है।

ये भी पढ़ें -'भाजपाई एग्जिट पोल' के जरिए जनमत को धोखा दिया जा रहा :अखिलेश यादव

 

 

 

 

 

 

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे