Etawah: भाभी की मौत के बाद से परिजनों के साथ ननिहाल में रह रहा था प्रेमी...दहेज हत्या में 12 दिन पहले ही जमानत पर आया था बाहर

इटावा में प्रेमी प्रेमिका ने जहर खाकर जान दे दी

Etawah: भाभी की मौत के बाद से परिजनों के साथ ननिहाल में रह रहा था प्रेमी...दहेज हत्या में 12 दिन पहले ही जमानत पर आया था बाहर

इटावा, अमृत विचार। प्रेम-प्रसंग के चलते ममेरी बहन के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने वाला युवक विश्राम सिंह (25) दहेज हत्या में जेल से छूटकर अपनी मां के साथ बाहर आया था। भाभी की मौत के बाद से परिजनों के साथ ननिहाल में प्रेमी रह रहा था।

ऊसराहार थाना क्षेत्र के सरसई नावर गांव में शनिवार को प्रेम प्रसंग के चलते ममेरी बहन नेहा व फुफेरे भाई विश्राम सिंह ने जहर खा लिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक युवक की भाभी ने फरवरी माह में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। 

जिस पर महिला के परिजनों ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था। जिसमें पिता रामराज मां बबली और पति व देवर को जेल भेजा गया था। जिसमें रामराज की जमानत होने पर वह अपनी ससुराल सरसई नावर रहने लगे और भेड़ बकरियां पालने लगे। उन्होंने पत्नी बबली और छोटे बेटे की जमानत कराकर अपने साथ रहने लगे।

वहीं मामा देवेंद्र कुमार ने अपनी बेटी की शादी शिकोहाबाद में तय कर दी, जिसका मंगलवार चार जून को रोका होना था। जिसकी जानकारी दोनों को हुई तो दोनों ने मौत को गले लगाते हुए जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में थाना प्रभारी बेचन सिंह ने बताया कि सूचना मिली दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला था। जिसको लेकर आत्महत्या की।

ये भी पढ़ें- Etawah: प्रेम प्रसंग के चलते बहन भाई ने जहर खाकर की आत्महत्या...लड़की की तय हो चुकी थी शादी, दो दिन बाद होना था रोका