Kanpur: ट्रक ने टैंकर में पीछे से मारी टक्कर, तेल रिसाव के चलते लगा जाम, दो घंटे बाद शुरू हो सका यातायात

Kanpur: ट्रक ने टैंकर में पीछे से मारी टक्कर, तेल रिसाव के चलते लगा जाम, दो घंटे बाद शुरू हो सका यातायात

कानपुर, अमृत विचार। पनकी थानाक्षेत्र के लोहिया चौराहे के पास हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कच्चा तेल भरे टैंकर में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे टैंकर पीछे से फट गया और तेल का रिसाव शुरू हो गया। हाइवे पर तेल फैलने से वाहन सवार गिर कर चुटहिल होने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंची एनएचआई व पुलिस कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान हाइवे पर करीब दो घंटे तक लंबा जाम लगा रहा।

शनिवार को गुजैनी से भौंती हाईवे की ओर एक कच्चा तेल भरा टैंकर जा रहा था। तभी लोहिया चौराहे पर पहुंचते ही टैंकर में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे कच्चा तेल हाईवे व सर्विस लेन पर फैलना शुरू हो गया। इसी बीच वहां से गुजर रहे दो पहिया वाहन सवार फिसल कर गिरने लगे। हादसे के दौरान हाईवे पर करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया।  

सूचना पर पहुंची एनएचएआई व पनकी पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद डस्ट मंगवा कर हाईवे और सर्विस लेन पर फैले हुए तेल पर डलवाया। दोपहर में हुए हादसे के बाद जाम में फंसे वाहन सवार लोग भीषण गर्मी में परेशान हो उठे। कुछ सवारी जाम के चलते पैदल ही चलना शुरू कर दिया। करीब दो घंटे के बाद यातायात सुचरू रूप से चालू हो सका। वही हादसे के बाद टैंकर से बह रहे तेल को भरने को आसपास के लोग दौड़ पड़े और देखते ही देखते तेल लूट की होड़ मच गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को किनारे करवा कर यातायात को सुचारू करवाया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: गर्मी से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिली स्पेशल किट, डीसीपी ट्रैफिक के पहल की पुलिस कमिश्नर ने की तारीफ

 

ताजा समाचार

Etawah में स्टार्ट कार में दो युवकों की मौत: हीटर चालू व शीशा बंद करके गाड़ी में सोए थे, दम घुटने से मरने की आशंका
लखनऊ: Indian Overseas Bank में चोरों ने काटी दीवार, 20 लॉकर किये खाली, लाखों के जेवरात चोरी
अयोध्या: रामपथ पर बने हैं 26 शेल्टर, लेकिन नहीं रुकती हैं ई बसें, बना शो पीस
Etawah में युवक-युवती ने दी जान: युवक पर था भगाकर ले जाने का आरोप, केस दर्ज होने पर दोनों ने खा लिया जहर
बदायूं: बंदरों के आतंक से गिरी कच्ची दीवार के मलबे में दबकर गई तीन साल के मासूम जान
Bareilly: नई जेनरेशन ने तो शहर के इस थियेटर में फिल्म देखी ही नहीं होगी, 70 साल बाद दोबारा जान फूंकने की तैयारी