बदायूं: पेड़ के नीचे बैठे 6 लोगों को पिकअप ने कुचला, 4 की मौत...दो घायल

बदायूं: पेड़ के नीचे बैठे 6 लोगों को पिकअप ने कुचला, 4 की मौत...दो घायल

बदायूं, अमृत विचार: आंवला की ओर से तेज रफ्तार से आई पिकअप ने कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव पैगा भीकमपुर में पीपल के पेड़ के नीचे बैठे छह लोगों को कुचल दिया और ईंटों के ढेर से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए।

WhatsApp Image 2024-06-01 at 5.49.36 PM

लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर डनलप खड़े करके जाम लगाया। एडीएम प्रशासन रेनू सिंह और एसपी देहात राम मोहन सिंह मौके पर पहुंचे। समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं मान रहे हैं। डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े हैं।

+656515121

शनिवार दोपहर आंवला-बिसौली लिंक मार्ग के गांव पैगा भीकमपुर के ग्रामीण सड़क पर पीपल के पेड़ के नीचे थान पर बैठकर बात कर रहे थे। इसी दौरान आंवला की ओर से तेज रफ्तार पिकअप आई और अनियंत्रित हो गई। थान पर बैठे ग्रामीणों को टक्कर मार दी।

हादसे में राम प्रकाश पुत्र राम सिंह, ब्रह्मपाल पुत्र रोहन सिंह, धनपाल पुत्र श्याम लाल, ज्ञानचंद्र पुत्र राजाराम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामवीर पुत्र रामचरन, नेत्रपाल पुत्र धर्मू गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने पिकअप चालक को पकड़कर धुनाई लगा दी।

पुलिस ने उसे बचाने की कोशिश की तो गुस्साए लोगों ने पुलिस से भी धक्का-मुक्की की। पुलिस ने जैसे तैसे चालक को बचाया और कोतवाली ले गई। ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया है। अधिकारी उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बदायूं: बच्चा नहीं हुआ तो कर लिया दूसरा निकाह, पहली पत्नी को मारी तीन गोलियां...पति फरार