Lok Sabha Elections 2024: यूपी में 5 बजे तक 54 फीसदी पड़े वोट, महराजगंज सबसे आगे

Lok Sabha Elections 2024: यूपी में 5 बजे तक 54 फीसदी पड़े वोट, महराजगंज सबसे आगे

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश में 11 जिलों की 13 सीटों पर शनिवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। जो शाम 6 बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक यूपी की 13 सीटों पर 54.00 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं महाराजगंज में 58.66 प्रतिशत, गोरखपुर 52.53, कुशीनगर 56.04, देवरिया 54.13, बांसगांव 50.06, घोसी 53.19, सलेमपुर 50.21, बलिया 50.56, गाजीपुर 53.53, चंदौली 58.19, वाराणसी 54.18, मिर्ज़ापुर 55.83 और रॉबर्ट्सगंज में 54.25 फीसदी वोट पड़े हैं। वहीं दुद्धी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 54.48 फीसदी वोट पड़े हैं।

5

स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- 2024 में मोदी की विदाई तय है 

कुशीनगर संसदीय सीट से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी कन्याकुमारी दौरे लेकर हमला बोला है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "उन्हें पता चल गया कि बीजेपी की विदाई हो रही है इसलिए पहले से ही साधना में जाकर बैठ गए। पीएम मोदी ने जिस तरह से युवाओं को बेरोजगार कर दिया, सरकारी नौकरियां खत्म कर दी, महंगाई कर दी। इसलिए जनता में जन आक्रोश है और 2024 में उनकी विदाई तय है।

वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार का दावा- गुलशन अली को किया गया नजरबंद

वाराणसी संसदीय सीट पर जारी वोटिंग के बीच यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने पोस्ट कर लिखा- 'वाराणसी लोकसभा में प्रशासन द्वारा INDIA गठबंधन के नेताओं/कार्यकर्ताओं को घर पर नज़रबंद करके मतदान को प्रभवित करने की कोशिश की जा रही है। अभी कांग्रेस पार्षद दल के नेता गुलशन अली जी को नज़रबंद किया गया है। मेरे पूछने पर कि ऐसा क्यों हुआ है? मुझे कोई भी समुचित जवाब नहीं मिला।'

लोगों का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास है- भूपेन्द्र सिंह चौधरी

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, "हमारा संविधान सब नागरिकों को यह अधिकार देता है कि वो अधिक से अधिक मतदान करें। हमारी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में जो काम किए हैं, उसका रिपोर्ट कार्ड लेकर हम जनता के बीच में हैं...लोगों का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास है...मैं सबसे अपील करता हूं कि अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें..."

cats

कुशीनगर के डीएम और एसपी ने परिवार संग डाला वोट

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने अपने परिवार के साथ एक मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान किया।

cats

गोरखपुर में सेक्‍टर मज‍िस्‍ट्रेट को सुबह नींद से जगाने के ल‍िए लगाई गई पांच लेखपालों की ड्यूटी, मचा हड़कंप

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंत‍िम चरण में शन‍िवार को होने वाले मतदान के ल‍िए गोरखपुर ग्रामीण व‍िधानसभा क्षेत्र के सहायक न‍िर्वाचन अध‍िकारी (एआरओ) एसडीएम अम‍ित जायसवाल ने सेक्‍टर मज‍िस्‍ट्रेटों को सुबह चार बजे नींद से जगाने के ल‍िए पांच लेखपालों की ड्यूटी लगा दी। ड्यूटी आदेश जैसे ही वाट्सग्रुप पर भेजा गया, लेखपालों ने व‍िरोध कर द‍िया। जिला लेखपाल संघ के मंत्री दिनेश शर्मा ने बताया क‍ि ग्रुप में आदेश आने के बाद इसका विरोध कर स्पष्ट बता द‍िया गया कि कोई लेखपाल इस तरह की ड्यूटी नहीं करेगा।

गोरखपुर में पांच लेखपालों की सेक्टर मजिस्ट्रेट को जगाने के लिए लगाई गई ड्यूटी को लेकर साथी लेखपालों ने कड़ा विरोध जताया है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने सहायक निर्वाचन आयोग की जमकर क्लास लगाई। जिसके बाद लेखपालों की ड्यूटी सम्बन्धी आदेश को निरस्त कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ अध्यक्ष राम मूरत यादव ने कहा कि सुबह जगाने के लिए लेखपालों की ड्यूटी लगाया जाना पद की गरिमा के खिलाफ है ,हमारा संघ इसका कड़ा विरोध करता है। उन्होंने कहा कि लेखपालों का काम सहयोग करना है न कि किसी को सुबह जगाना।

cats

गाजीपुर में निरहुआ ने डाला वोट, कहा- विकसित भारत के लिए करें मतदान

गाजीपुर संसंदीय सीट पर जारी मतदान के बीच भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) अपनी मां के साथ  अपने गांव के बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। इस दौरान उन्हेंने अपने बड़े भाई व सपा नेता विजय लाल के पैर छू कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, ''मोदी जी ने भारत को शक्तिशाली बनाया। कोई लोग अपना वोट खराब न करें। विकसित भारत के लिए वोट करें''। 

8

गोरखपुर के डीएम और एसएसपी ने परिवार संग डाला वोट

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर संसदीय सीट पर जारी मतदान के बीच जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश और एसएसपी गौरव ग्रोवर ने अपने परिवार संग सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज में पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने मतादाताओं से बढ़-चढ़ कर वोट डालने की अपील की। 

4

मेरा मतदान युवाओं के रोजगार के लिए, वोट डालने के बाद बोले मंत्री एके शर्मा

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (एके शर्मा) ने मऊ के मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अस दौरान उन्होंने कहा, "लोकतंत्र में मतदान व्यक्ति का अधिकार है उसके प्रयोग से देश की दिशा और दशा निर्धारित होती है की कौन सरकार चलाएगा। मेरा मतदान युवाओं के रोजगार के लिए, सुसाशन के लिए, अबके सुरक्षा के लिए है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि आप सभी इन्हीं मुद्दों को देख कर मतदान जरूर करें। 

cats

सोनभद्र में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, अबतक नहीं पड़े एक भी वोट 

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र लोकसभा सीट को लेकर जारी मतदान के बीच ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार किया है। मतदाताओं ने रेलवे क्रॉसिंग की मांग को लेकर मतदान बहिष्कार किया। अभी तक इस गांव में बने मतदान क्रेंद्र पर एक वोट नहीं पड़ा है। सूचना पर पहुंचे एसडीएम और एएसपी ग्रामीणों को मनाने में जुटे है। मामला विकासखंड करमा के भरकवा व खैरवा का है।

सोनभद्र में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र लोकसभा सीट को लेकर जारी मतदान के बीच ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार किया है। मतदाताओं ने रेलवे क्रॉसिंग की मांग को लेकर मतदान बहिष्कार किया। अभी तक इस गांव में बने मतदान क्रेंद्र पर एक वोट नहीं पड़ा है। सूचना पर पहुंचे एसडीएम और एएसपी ग्रामीणों को मनाने में जुटे है। मामला विकासखंड करमा के भरकवा व खैरवा का है।

बलिया में मतदान केंद्र पर बुजुर्ग मतदाता की मौत

उत्तर प्रदेश के बलिया संसदीय सीट पर जारी मतदान के बीच एक मतदान केंद्र पर बुजुर्ग मतदाता की मौत होने सूचना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मतदान करने गए वृद्ध की मौत हुई, लाइन में लगा मतदाता अचानक गिरा पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई। पकड़ी के चकबहाउद्दीन गांव का बताया जा रहा मामला। 

4

मंत्री डॉ. संजय निषाद ने परिवार संगा डाला वोट

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने गोरखपुर में परिवार के मतदान किया।

cats

जम्मू-कश्मीर LG  मनोज सिन्हा ने गाजीपुर में किया मतदान

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने पहुंचकर डाला वोट।

सपा ने भाजपा पर लगाया चुनाव प्रभावित करने का आरोप, EC से की शिकायत

यूपी में सातवें चरण का मतदान जारी है। कई जगह से ईवीएम ख़राब होने की शिकायतें चुनाव आयोग को मिल रही हैं। मतदान के बीच समाजवादी पार्टी ने कई बूथ पर भाजपा और विपक्ष के लोगों पर मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी के अधिकृत एक्स अकाउंट से चुनाव आयोग को शिकायत कर संज्ञान लेने की बात कही गई है। 
सपा ने आरोप लगाया है कि मिर्जापुर लोकसभा की छानबे विधानसभा में बूथ संख्या 292 पर प्रशासन द्वारा सपा कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है। इसी क्रम में रॉबर्ट्सगंज लोकसभा के घोरावल विधानसभा में बूथ संख्या 439 पर पीठासीन अधिकारी और बीएसपी ग्राम प्रधान द्वारा किसी खास पार्टी को मतदान करने का दबाव बनाये जाने की बात पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग को कही गई है।

7

वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और वाराणसी सीट से उम्मीदवार अजय राय ने वाराणसी के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दें कि उनका मुकाबला प्रधानमंत्री और भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और बसपा के अथर जमाल लारी से है।

cats

गोरखपुर से सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने किया मतदान

गोरखपुर संसदीय सीट से सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने दाऊदपुर  प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर मतदान केंद्र पर पहुँचकर मतदान किया। इस दौरान काजल निषाद ने कहा, जनता इस बार पूरा समर्थन कर रही है।

7

हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने गोरखपुर में डाला वोट

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "आज हमने मतदान किया है। सभी लोगों को मतदान करना चाहिए। विकास करने वाली सरकार आए इसके लिए सभी को मतदान करना चाहिए।

यूपी के महाराजगंज और वाराणसी में कई बूथों पर खराब हुआ ईवीएम

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान के दौरान यूपी के महाराजगंज, मिर्जापुर और वाराणसी के कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की सूचना सामने आ रही है। वाराणसी के जीजीआईसी स्थित बूथ पर ईवीएम मशीन खराब हो गया था। इंजीनियर ठीक करने में जुटे हैं। 

वहीं महराजगंज जिले के कई बूथ पर ईवीएम खराब होने की भी सूचना सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक सिसवा बूथ संख्या 322, लक्ष्मी नगर 29, माधवनगर 33, बाली 211 ईवीएम खराब पनियरा के महुअवा शुक्ल में बूथ नंबर 137 की मशीन खराब सदर में 439,440,441 भी खराब पर ईवीएम मशीन खराब है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी मशीन ठीक करने में जुटे हैं।

वहीं इंजिनियर मिर्जापुर लोकसभा की मझवां विधानसभा में बूथ संख्या 119, 259, 269, 394 व छानबे विधानसभा में बूथ संख्या 325 पर ईवीएम खराब होने की सूचना है।

7

वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय  मतदान से पहले गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना

वाराणसी संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने वोट डालने से पहले बड़ा गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा, "हम काशी के लाल हैं। हम यहां पूजा करेंगे और आशीर्वाद लेकर निकलेंगे। ये जनता के लिए खड़े रहने का समय है। जनता के लिए जो भी हो सके वो करने की जरूरत 

4

भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने पत्नी संग डाला मतदान

गोरखपुर संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने पत्नी संग गोरखपुर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा, "मैंने विकसित भारत के लिए मतदान किया है। रामराज्य को बरकरार रखने के लिए वोट किया है। ये भारत कभी झुकेगा नहीं उसके लिए वोट किया है।"

0

अनुप्रिया पटेल ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री और मिर्ज़ापुर लोकसभा सीट से अपना दल (सोनेलाल) की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। मतदान के बाद अनुप्रिया पटेल ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि मिर्ज़ापुर का आम निवासी एक बार फिर मुझे अपने अमूल्य वोट का आशीर्वाद देगा...4 जून को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। INDI गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा और तीसरी बार NDA की मजबूत सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनेगी।"

ओम प्रकाश राजभर ने बलिया में डाला वोट

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सातवें चरण में बलिया के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं घोसी लोकसभा सीट से एसबीएसपी उम्मीदवार अरविंद राजभर ने भी अपने पत्नी संग बलिया के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। मतदान के बाद ओम प्रकाश राजभर कहा, " मैं सातवें चरण के मतदाताओं से कहूंगा कि घर से निकलकर अपने वोट का इस्तेमाल करें। अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें। स्वास्थ्य, शिक्षा, रोज़गार के लिए, नौकरी के लिए बाबा साहेब ने जो शक्ति आपको दी है, उस मताधिकार का इस्तेमाल करें।"

cats

सीएम योगी ने गोरखपुर में किया मतदान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। गोरखपुर सीट से भाजपा ने रवि किशन को अपना उम्मीवार बनाया है, तो सपा ने काजल निषाद और बसपा ने जावेद अशरफ को टिकट दिया है। मतदान के बाद सीएम योगी ने कहा, "लोकतंत्र के महापर्व के अंतिम चरण में आज यूपी की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। पिछले 2.5 महीने से अधिक समय से देश के अंदर आम जन की अकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जनता जनार्दन की अपेक्षा के अनुरूप विभिन्न दलों ने जनता के सामने अपने-अपने मुद्दे रखे। अपनी सरकारों के समय के कार्य को रखें... आज 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं..."

7

अफजाल अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने गाजीपुर में डाला वोट

उत्तर प्रदेश की गाजीपुर संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी के भाई और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

cats

ओम प्रकाश राजभर ने मतदाताओं से की मतदान की अपील

बलिया। यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सातवें चरण के मतदान से पहले कहा, ''पूरे देश में चुनाव हो रहा है, आज अंतिम चरण का चुनाव है, लोगों को PM मोदी पर विश्वास है, जो काम 500 साल में नहीं हुआ उसे PM मोदी ने 10 साल में किया, भगवान राम का भव्य मंदिर बनवाया, जनता से हम अपील करेंगे कि एक भी वोट न छूटें और विकास के लिए मतदान जरूर करें।"

वहीं शुक्रवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में राज्य की 13 लोकसभा सीटों के अलावा सोनभद्र जिले के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जायेंगे।
उन्होंने कहा कि 12 संसदीय क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच होगा, जबकि रॉबर्ट्सगंज के आदिवासी बाहुल्य दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे के बीच होगा।

इस चरण की 13 लोकसभा सीटों में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्ज़ापुर और रॉबर्ट्सगंज शामिल हैं। ये 13 सीटें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्ज़ापुर और सोनभद्र जिलों में फैली हुई हैं।