सीतापुर: फजीहत के बाद पुलिस ने दर्ज किया दुष्कर्म का केस, आरोपी अभी भी फरार

सीओ के साथ घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम, केस दर्ज कराने को दो दिन तक भटकता रहा पीड़िता का पिता, सीओ के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

सीतापुर: फजीहत के बाद पुलिस ने दर्ज किया दुष्कर्म का केस, आरोपी अभी भी फरार

महोली/सीतापुर,अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में चार दिन पूर्व हुए असलहे के बल पर नाबालिग दलित से हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म सहित सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर नमूने इकट्ठा किए हैं। इसके पूर्व इस वारदात में कोतवाली पुलिस की मनमानी सामने आई थी।

घटना के बाद पुलिस ने मौके से फरार हुए आरोपी की गुमशुदगी तो दर्ज की लेकिन आरोपी‌ के विरुद्ध केस दर्ज नहीं किया था।‌ पीड़िता का पिता कोतवाली के चक्कर काटता रहा लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। कोतवाली पुलिस की मंशा भांपकर पीड़िता का पिता सीओ कार्यालय पहुंचा और तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई। वारदात के चार दिन बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

मालूम हो कि सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के एक मनबढ़ शोहदे ने गांव की नाबालिक दलित के साथ उस वक्त दुष्कर्म किया था, जब वह शौच के लिए घर से दूर खेतों की ओर जा रही थी। आरोप है कि दुष्कर्म के बावजूद आरोपी पीड़िता को खेतों में बंधक बनाए रखा। कई घंटे बीतने के बाद जब पीड़िता शौच कर घर वापस नहीं पहुंची, तो उसकी बड़ी बहन ने अपने चाचा को पूरी बात बताई।

चाचा नाबालिग भतीजी को तलाशने खेतों की ओर पहुंचा तो आरोपी को खेत में भतीजी को पकड़े हुए देखा।‌ उसके ललकारने पर आरोपी मौके से भागने में सफल रहा लेकिन उसकी साइकिल और मोबाइल फोन वहीं छूट गया। चर्चा है कि आरोपी बेटे को बचाने के इरादे से उसके परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई।

मंगलवार की सुबह पीड़िता का पिता तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचा और बेटी के साथ हुए घटनाक्रम को बयां किया, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। बुधवार को पीड़िता का पिता तहरीर लेकर सीओ कार्यालय पहुंचा और इंसाफ की गुहार लगाई।‌ आला अफसर के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया‌ है।

यह भी पढ़ें:-SCPM हॉस्पिटल में बवाल: मरीज की मौत के बाद अस्पताल कर्मियों व तीमारदारों में चले लात घूंसे, देखें Video

ताजा समाचार