बरेली: पंचतत्व में विलीन हुईं सांसद धर्मेंद्र कश्यप की मां

बरेली: पंचतत्व में विलीन हुईं सांसद धर्मेंद्र कश्यप की मां

बरेली, अमृत विचार। सांसद धर्मेंद्र कश्यप की माता कुंवर देवी (90 वर्ष) का अंतिम संस्कार सोमवार को बदायूं रोड लाल फाटक स्थित गांव कांधरपुर श्मशान भूमि पर किया गया। सांसद ने रीति-रिवाज के तहत उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान उमड़ी भीड़ ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। भाजपा नेताओं ने सांसद सहित परिवार …

बरेली, अमृत विचार। सांसद धर्मेंद्र कश्यप की माता कुंवर देवी (90 वर्ष) का अंतिम संस्कार सोमवार को बदायूं रोड लाल फाटक स्थित गांव कांधरपुर श्मशान भूमि पर किया गया। सांसद ने रीति-रिवाज के तहत उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान उमड़ी भीड़ ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। भाजपा नेताओं ने सांसद सहित परिवार के सदस्यों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।

रविवार शाम को सांसद की माता का निधन हो गया था। इसकी सूचना मिलने के बाद संसदीय क्षेत्र में शोक व्याप्त है। सोमवार की सुबह से ही लाल फाटक रोड स्थित गांव कांधरपुर में सांसद के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं-नेताओं, शुभचिंतकों व रिश्तेदारों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। दोपहर 12 बजे सांसद की माता की अंतिम यात्रा कांधरपुर आवास से निकलकर श्मशान भूमि पहुंची। वहां सांसद ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए।

इस दौरान में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य, विधायक केसर सिंह गंगवार, शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, फरीदपुर विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल, विधायक पप्पू भरतौल, शहर विधायक डा. अरूण कुमार, डीसी वर्मा, राजीव कुमार सिंह, रिठौरा चेयरमैन आरके कश्यप, ब्लॉक प्रमुख कौशल, पूर्व मंत्री हीरालाल कश्यप, प्रमोद यादव, संजीव यादव, संदेश कन्नौजिया, जफर बेग, मनीष अग्रवाल, उमेश कठेरिया, राकेश कश्यप, पार्षद हरिओम कश्यप, नरेन्द्र कश्यप आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की। सांसद के मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप ने बताया कि सांसद की माता का भरा-पूरा परिवार है।