बरेली: पॉवर कॉरपोरेशन में भर्ती कराने के बहाने ठगी, फर्जी कॉल लेटर भी दिया

एक युवती को 40 लोगों की भर्ती लिस्ट भेजी

बरेली: पॉवर कॉरपोरेशन में भर्ती कराने के बहाने ठगी, फर्जी कॉल लेटर भी दिया

बरेली, अमृत विचार। पॉवर कॉरपोरेशन में भर्ती कराने के बहाने कई लोगों से ठगी की गई। ठगों ने 40 लोगों की भर्ती की फर्जी सूची और ज्वाइनिंग लेटर दे दिया। जब लोग ट्रांसमिशन सब स्टेशन पर पहुंचे तो उन्हें ठगी का पता चला।

पीलीभीत निवासी कमलेश कुमारी के मुताबिक उन्होंने फेसबुक पर जाॅब नाम के पेज पर एक पोस्ट देखी थी, जिसमें पाॅवर काॅरपोरेशन में नौकरी निकलने का जिक्र था। उन्होंने पोस्ट में दिए नंबर पर फोन किया तो उनसे 500 रुपये मांगे गए। इसके बाद उन्हें सीबीगंज स्थित ट्रांसमिशन उपकेंद्र पर इंटरव्यू देने जाने को कहा। उन्हें 40 अभ्यर्थियों की भर्ती की फर्जी सूची भी दी गई। 

युवती के मुताबिक कई और लोगों से भी ठगी की गई है। सीबीगंज स्थित ट्रांसमिशन के अवर अभियंता सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि एक युवती आई थी। उसने बताया कि किसी ने उसे बिजली विभाग में नौकरी के इंटरव्यू के लिए भेजा है। जेई ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की कोई नौकरी नहीं निकली है। ठगों से सावधान रहें।

ये भी पढे़ं- बरेली: जंक्शन पर ट्रेन से प्रसाद विक्रेता को दिया धक्का, अस्पताल में भर्ती