मुरादाबाद : सपा-भाजपा जीत के प्रति आश्वस्त, बसपाई भी मजबूती का कर रहे दावा

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर 12 प्रत्याशियों की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में लाक है, अब सभी को मतगणना का है इंतजार, 19 अप्रैल को 62 प्रतिशत मतदाताओं ने डाला था वोट

मुरादाबाद : सपा-भाजपा जीत के प्रति आश्वस्त, बसपाई भी मजबूती का कर रहे दावा

मुरादाबाद, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद सीट पर भाजपा व सपा अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं तो बसपाई भी मजबूती का दावा कर रहे हैं। जीत किसके पाले में आएगी यह तो 4 जून को ईवीएम का लॉक खुलने पर ही पता चलेगा। लेकिन, जीत-हार को लेकर कयास अब तेज हो गए हैं।

मतदान के एक महीना बीतने के बाद अब मतगणना की घड़ी 4 जून को आने वाली है। 19 अप्रैल को मुरादाबाद लोकसभा सीट के लिए मतदान हुआ था। जिसमें 62 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला था। जिसमें सर्वाधिक ठाकुरद्वारा विधानसभा में 68.70 प्रतिशत मत पड़े थे। जबकि सबसे कम मुरादाबाद नगर विधानसभा क्षेत्र के 56.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जिसके बाद से सभी के अपने-अपने जीत के दावे थे।

वहीं 20 अप्रैल को भाजपा के प्रत्याशी पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया। जिसके बाद भाजपा के खेमे में उदासी छा गई। अब सबकी नजरें मतगणना पर टिकी है। क्योंकि यदि भाजपा प्रत्याशी की जीत होती है तो इस सीट पर फिर से चुनाव की नौबत आएगी। लेकिन, यदि जीत किसी और के खाते में जाती है तो फिर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि भाजपा के नेता अपनी पार्टी की जीत के प्रति आश्वस्त हैं। 

वहीं इंडी गठबंधन की सपा प्रत्याशी रुचि वीरा व उनके समर्थकों के अलावा सपा के अन्य नेताओं को अपनी पार्टी की जीत का यकीन है। तो दूसरी ओर बसपाई भी अपनी मजबूत उपस्थिति का दावा कर रहे हैं। परिणाम आने पर ही सबके दावे की असलियत सामने आएगी। 4 जून को मंडी समिति में मतों की गिनती होगी। लेकिन, लोकसभा सीट के अन्तर्गत आने वाली बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती बिजनौर में होगी।

मुरादाबाद ही नहीं अन्य सीटों पर भी गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत होगी। मुरादाबाद जीत 110 प्रतिशत सपा जीतेगी। सपा और उसके गठबंधन के सहयोगी जनता के साथ जुड़े हैं, भाजपा के नेता केवल झूठे वादे व नारे देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। -जयवीर सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष

मुरादाबाद सीट पर भाजपा की जीत पक्की है। भाजपा का नारा अबकी बार 400 पार का है। यह पूरी तरह सही सच साबित होगा। क्योंकि जनता ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है। -आकाश पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष

भाजपा का 400 पार का नारा खोखला है। मुरादाबाद में बसपा मजबूत स्थिति में है। भाजपा की हार तय है। परिणाम चौंकाने वाला होगा। बहन मायावती के नेतृत्व में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी। -सुनील आजाद, बसपा जिलाध्यक्ष

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर विधानसभावार मतदान की स्थिति

  • विधानसभा मत प्रतिशत
  • बढ़ापुर 61.99 प्रतिशत
  • कांठ 66.65 प्रतिशत
  • ठाकुरद्वारा 68.70 प्रतिशत
  • मुरादाबाद ग्रामीण 59.29 प्रतिशत
  • मुरादाबाद नगर 56.06 प्रतिशत
  • योग 62.05 प्रतिशत

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: किशोरी से प्रेमी और उसके दोस्त ने किया सामूहिक दुष्कर्म, बनाई अश्लील वीडियो...वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल