रामनगर: कोसी नदी में घूमने, नहाने के साथ पिकनिक पर लगी रोक

रामनगर, अमृत विचार। प्रशासन ने कोसी नदी में पिछले दिनों हुए हादसे और पहाड़ों में बारिश को देखते हुए नदी क्षेत्र में घूमने, पिकनिक मनाने और नहाने पर रोक के आदेश जारी किए है। पुलिस, सिंचाई और वन विभाग को जारी निर्देश में एसडीएम ने नदी क्षेत्र में ऐसी गतिविधि रोकने को कहा है।
एसडीएम राहुल शाह की ओर जारी निर्देशों के अनुसार, इन दिनों पर्यटन सीजन में काफी पर्यटक कोसी नदी में नहाने और पिकनिक के लिए आ रहे हैं। जबकि नदी में बरसात के कारण जलस्तर में अचानक परिवर्तन होता है, ऐसे में हादसे की आशंका रहती है। कहा गया है कि कोसी बैराज के आरक्षित वन क्षेत्र में पर्यटक या अन्य व्यक्तियों को नहाने, घूमने और पिकनिक जैसी गतिविधियों को रोकने की कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे जनहानि के साथ वन क्षेत्र, नदी में कूड़ा फैलने, वनाग्नि की आशंका भी रहती है।
एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोसी नदी और उसके आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के आवागन में रोक लगवाएं। सिंचाई विभाग बैराज के आसपास चेतावनी बोर्ड लगवाए। नदी में जल स्तर बढ़ने पर सायरन और लाउडस्पीकर से चेतावनी जारी की जाए।
लखनऊ के व्यक्ति की हुई थी मौत
20 मई को गर्जिया घूमने आए लखनऊ के एक व्यक्ति की कोसी नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई थी। पिछले साल भी भरतपुरी के पास होटलों में संगीत के कार्यक्रम करने वाले कलाकार की कोसी में नहाते समय मौत हो गई थी।
यह हैं खतरे वाले स्थल
गर्जिया मंदिर, गर्जिया झूला पुल, ढिकुली, पंपापुरी, भरतपुरी, कोसी बैराज। इन स्थानों पर कई स्थानों पर नदी किनारे खोखली चट्टाने है जहां लोग नहाने के दौरान भंवर में फस कर इन चट्टानों के भीतर चले जाते है बाद में उनका शव ही बाद में बाहर आता है