शाहजहांपुर: उड़ गए जंफर तो कहीं लो वोल्टेज ने रुलाया, 50 गांवों की पूरी रात गुल रही बिजली

शाहजहांपुर: उड़ गए जंफर तो कहीं लो वोल्टेज ने रुलाया, 50 गांवों की पूरी रात गुल रही बिजली

शाहजहांपुर, अमृत विचार: भीषण गर्मी में बिजली ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। कहीं जंफर उड़ गए , तो कही लो वोल्टेज ने उपभोक्ताओं को रुलाया।बिजली कटौती की समस्या पटरी पर नहीं आ पा रही है।

 हथौड़ा बिजली उपकेंद्र पर अंटा फीडर पर मरम्मत कार्य की वजह से मंगलवार सुबह नौ बजे सप्लाई बंद कर दी गई। मरम्मत कार्य पूरा होने पर दोपहर 12 बजे सप्लाई शुरू की गई। करीब तीन घंटा लोग भीषण गर्मी में परेशान रहे। बिजली आने पर राहत की सांस ली। इसी तरह कांट बिजली उपकेंद्र पर बरुआ फीडर पर लाइन ब्रेकडाउन होने से सोमवार रात करीब 12 बजे बिजली गुल हो गई। 

गहरी नींद में सोए लोगों को जब गर्मी महसूस हुई तब पता चला कि लाइट गुल हो गई। ज्यादातर लोगों की रात जागते हुए मच्छरों से लड़ते हुए गुजरी। सुबह करीब नौ बजे बिजली सप्लाई शुरू हो पाई। वहीं सेहरामऊ दक्षिणी के बादशाहनगर बिजली उपकेंद्र के कहेलिया फीडर पर सोमवार रात 9:30 बजे जंफर उड़ गया। इस फीडर से जुड़े चांदा, रायपुर, सिउरा, कहेलिया, रूद्रपुर सहित करीब 50 गांवों की बिजली गुल हो गई। 

पूरी रात भीषण गर्मी में लोग बिजली नहीं आने से परेशान रहे। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे फाल्ट दुरूस्त कर बिजली सप्लाई चालू की गई। जमौर के इकनौरा फीडर से जुड़े गांवों में लोग वोल्टेज की समस्या से करीब 250 उपभोक्ता परेशान रहे। इधर पैना ट्रांसमिशन से तिलहर बिजली लाइन पर रोस्टिंग टाइम में मरम्मत कार्य कराया गया।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से तमंचे के बल पर 1.60 लाख की लूट, मचा हड़कंप

ताजा समाचार

हैवानियत की हद पार : तीसरे बेटी के जन्म लेते ही पत्नी की पिटाई कर जबरन जहर पिलाने की कोशिश
Kanpur: बरसात आते ही जूही पुल पर स्टॉर्म वॉटर हाउस बनाने की आई याद, फाइलों में दबा प्रोजेक्ट जिन्न की तरह निकला बाहर
मुरादाबाद : बिलारी में कीर्तन की तेज आवाज को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े, जमकर चले लाठी-डंडे...16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
होली पर विवाद का सीधा जवाब, सीएम योगी बोले- हिंदुओं से ज्‍यादा रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं मुस्लिम 
कांग्रेस के दो और विधायक सात दिन के लिए निलंबित, ओडिशा विधानसभा में की ‘अनुशासनहीनता’ 
इतिहास से छेड़खानी हुई! आक्रांताओं को हीरो की तरह पेश किया गया-कृषि मंत्री सूर्य प्रताप