Bareilly News: जाम से निजात के लिए सर्वे रिपोर्ट तैयार...बैठक का इंतजार

बरेली, अमृत विचार। शहर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए कमिश्नर के निर्देश पर अधिकारियों ने सर्वे रिपोर्ट तैयार कर ली है। मतगणना के बाद बैठक पर सर्वे रिपोर्ट के आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी। सर्वे में चौकी चौराहा, गांधी उद्यान, सेटेलाइट चौराहा, बीसलपुर चौराहा समेत अन्य स्थानों पर जाम की समस्या दूर करने की रिपोर्ट तैयार की गई है।
शहर में जाम की समस्या का समाधान तमाम प्रयासों के बावजूद नहीं हो रहा है। शहर में कई पुल भी बनकर तैयार हो गए हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इसकी वजह से 22 फरवरी को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने अफसरों के साथ बैठक में निर्देश दिए थे कि जाम लगने की वजह और प्रमुख स्थानों को शामिल करते हुए सर्वे रिपोर्ट तैयार करें।
अगले महीने 16 मार्च को आचार संहिता लग गई, जिसकी वजह से अधिकारी चुनाव में व्यस्त हो गए। कमिश्नर ने नगर आयुक्त और पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता को निर्देश दिए थे कि सेतु निगम को डाटा उपलब्ध करा दें। कमिश्नर के आदेश पर अफसरों ने सर्वे रिपोर्ट तैयार कर सेतु निगम को दे दी थी।
सेतु निगम के डीपीएम अरुण गुप्ता ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट तैयार है, जिसमें चौकी चौराहा, गांधी उद्यान, सेटेलाइट, पीलीभीत बाईपास पर संजय नगर, बीसलपुर चौराहे आदि जगहों को शामिल किया गया है। इन जगहों पर जाम लगने की समस्या सबसे ज्यादा रहती है। इसके अलावा कुछ और प्वाइंट हैं, जिसे सर्वे रिपोर्ट में शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि बैठक में रामगंगा नदी पर एक और पुल बनाकर रामगंगा पुल की कनेक्टिविटी झुमका चौराहे से रजऊ तक जाने वाले रिंग रोड से करने की प्रस्तावित योजना और आईवीआरआई से सौ फुटा रोड को जोड़ने के लिए फ्लाईओवर बनाने पर भी चर्चा हुई थी। इसके लिए पुलों की डिजाइन भी बना ली गई है। चुनाव बाद जब अगली बैठक होगी, उसमें पूरी रिपोर्ट कमिश्नर के सामने पेश की जाएगी।
ये भी पढे़ं- Bareilly News: पोस्टर के जरिये दिया जल और भोजन व्यर्थ न करने का संदेश