Bareilly News: पोस्टर के जरिये दिया जल और भोजन व्यर्थ न करने का संदेश

Bareilly News: पोस्टर के जरिये दिया जल और भोजन व्यर्थ न करने का संदेश

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के सभागार में एमबीबीएस छात्रों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने पोस्टर बनाकर जल और भोजन व्यर्थ न करने का संदेश दिया। विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विजयी छात्रों का चयन डॉ. शरद सेठ, डॉ. सीमा सेठ, डॉ. वेद प्रकाश और डॉ. शलिनी चन्द्र ने किया। 

इस मौके पर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. लता अग्रवाल ने प्रतिभागियों के पोस्टर की सराहना करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन शैली में बदलाव की आवश्यकता है, जिससे आने वाले समय में हमें कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। 

कार्यक्रम का संचालन कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने किया। प्रधानाचार्य डॉ. दिग्विजय सिंह, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण सिंह, डॉ. दीपक उपाध्याय, डॉ. अजय अग्रवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तसलीम खान आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर मुरलीधर तिवारी का निधन