पूर्व आईपीएस प्रेम प्रकाश भाजपा में शामिल, लखनऊ में ज्वाइन की पार्टी 

पूर्व आईपीएस प्रेम प्रकाश भाजपा में शामिल, लखनऊ में ज्वाइन की पार्टी 

लखनऊ, अमृत विचार। पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव का मतदान सोमवार को समाप्त हो चुका है। जिसके बाद फिर से कई नेता और अधिकारी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रिटायर्ड आईपीएस प्रेम प्रकाश को भाजपा की सदस्यता दिलाई। 

इस दौरान ब्रजेश पाठक ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने तरक्की की है और पार्टी की नीतियों के जरिये राष्ट्रहित में काम करने वाला प्रत्येक व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के साथ है। उन्होंने कहा कि आगामी चरण के चुनावों में भाजपा चार सौ पार पहुँचने जा रही है। वहीँ भाजपा की सदस्यता लेने के बाद कहा कि अब मुझे देश का कर्ज उतरने का मौका मिला है, जिसे देश सेवा के जरिये मैं पूरा करूँगा। उन्होंने कहा कि मैंने बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली है। सदस्यता लेने के बाद पूर्व आईपीएस ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की। 

2 - 2024-05-21T121258.355

उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में 6वें चरण के चुनाव में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ ,फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती,संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही में वोटिंग 25 मई को होगी। 

ये भी पढ़ें - 'NDA के प्रति जन समर्थन और भी मजबूत होता जा रहा है', पीएम मोदी का दावा