Lok Sabha Election: फतेहपुर में केंद्रीय मंत्री ने सपाइयों पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायत

Lok Sabha Election: फतेहपुर में केंद्रीय मंत्री ने सपाइयों पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायत

फतेहपुर, अमृत विचार। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सपाइयों पर हमला करने व बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है। 

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सपाइयों पर बूथ कैप्चरिंग करते हुए लोगों को वोट देने से रोकने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जहानाबाद विधानसभा के लहुरी सराय के सराय होली बूथ नंबर 139 पर सपा समर्थकों ने बूथ कैप्चरिंग की घटना को अंजाम देते हुए लोगों को वोट देने से रोक दिया। 

बताया कि लहुरी सराय के प्रधान और बीडीसी सदस्य के साथ बाहरी लोगों को बुलाकर बूथ पर हमला करने की घटना को अंजाम दिया गया। बताया कि चार दिन पहले ही उन्हें घटना को अंजाम देने की जानकारी मिल गई थी। मामले में केंद्रीय मंत्री ने सपाइयों के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है। 

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने किया मत का प्रयोग, बोलीं- भाजपा को मिलेगी 400 से ज्यादा सीटें...