बरेली: सहेली ने मदद के नाम पर नैनीताल के होटल में बुलाया, फिर छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा...SSP से लगाई गुहार

बरेली: सहेली ने मदद के नाम पर नैनीताल के होटल में बुलाया, फिर छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा...SSP से लगाई गुहार

बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर क्षेत्र में स्थित कॉलेज से डी-फार्मा की पढ़ाई कर रही एक छात्रा को मदद के नाम पर उसके साथी छात्र और सहेली ने अपने झांसे में फंसा लिया। इसके बाद छात्रा को नैनीताल स्थित एक होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया।

जहां युवती को आरोपी छात्र 24 घंटे तक बंधक बनाए रखा, इस बीच मौका मिलते ही उसके चंगुल से निकलकर भागी छात्रा ने हल्द्वानी पहुंचकर घटना से अपने परिजनों को अवगत कराया। इसके बाद फरीदपुर थाना पुलिस को तहरीर देकर छात्रा ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची छात्रा ने शिकायती पत्र देकर इंसाफ की मांग की है। 

बता दें, शाहजहांपुर जनपद की रहने वाली छात्रा फरीदपुर क्षेत्र में स्थित एक कॉलेज से डी फार्मा की पढ़ाई कर रही है। छात्रा के पिता की मौत के बाद पढ़ाई-लिखाई का खर्च उसकी मां और भाई उठा रहे हैं। लेकिन इस बार छात्रा को कॉलेज फीस के लिए घर से रुपये नहीं मिल सके।

ऐसे में फीस लेट होने पर अपनी सहेली से मदद मांगी, जिसके बाद सहेली का इंस्टाग्राम पर मैसेज आया कि रुपयों का इंतजाम हो गया है। 5 मई को आरोपी सहेली ने कहा कि चुनाव के चलते बैंक बंद हैं और वह अपने मामा के घर नैनीताल आई हुई है। ऑनलाइन तो नहीं दे सकती लेकिन नकद दे देगी। जिसकी बात का पीड़ित छात्रा ने विश्वास कर लिया। 

क्लासमेट ने किया दुष्कर्म का प्रयास
उधर, आरोपी सहेली ने होटल का पता बताकर अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। लेकिन सहेली के पता बताए अनुसार छात्रा नैनीताल स्थित उस होटल में पहुंच गई। छात्रा जैसे ही होटल में पहुंची तो वहां बदायूं जनपद के बिनावर तहसील क्षेत्र निवासी उसका क्लासमेट आयुष मिला। आरोप है आयुष उसे होटल के कमरे में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा के मुताबिक विरोध करने पर मारपीट के साथ बंधक बनाकर पूरी रात उसे प्रताड़ित किया गया।

6 मई को चंगुल से बच निकली छात्रा
अगली सुबह जैसे ही छात्रा को मौका मिला तो वह अपने क्लासमेट के चंगुल से छूटकर हल्द्वानी पहुंची और परिजनों को पूरे मामले से अवगत कराया। पीड़िता ने हल्द्वानी थाने में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। फिर पीड़िता बरेली पहुंची और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को शिकायती पत्र देते हुए पूरा घटना क्रम बताया।

पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया कि उसके साथ दुष्कर्म के प्रयास के अलावा उसे बेचने के लिए दिल्ली से कुछ लोगों को भी बुलाया गया। इस मामले में एसएसपी ने आरोपी छात्र आयुष और आरोपी छात्रा (सहेली) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचा चौकीदार पिटाई का मामला, SC-ST आयोग ने बरेली के SSP से मांगी रिपोर्ट