बरेली: मोमोज की दुकान पर बाइक हटाने को लेकर पथराव और मारपीट, रुपये लूटने का भी आरोप

बरेली: मोमोज की दुकान पर बाइक हटाने को लेकर पथराव और मारपीट, रुपये लूटने का भी आरोप

बरेली, अमृत विचार। राजेंद्र नगर में व्यापारी नेता रामकृष्ण शुक्ला के बेटे की मोमोज की दुकान पर गाड़ी हटाने को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि कुछ लोगों ने उनके बेटे और उसके दोस्तों के साथ मारपीट की। उन्होंने लूटपाट और पथराव का भी आरोप लगाते हुए प्रेमनगर थाना में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पथराव और बाइक में तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

संजय नगर में होली चौराहे के पास रहने वाले रामकृष्ण शुक्ला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा शिवांश बृहस्पतिवार को शाम करीब छह बजे अपने दोस्तों के साथ राजेंद्र नगर में बांकेबिहारी मंदिर के पास साईं मोमोज कॉर्नर पर मोमोज खा रहा था। इसी दौरान वहां पर वीर सावरकर नगर निवासी युवक अपने सात-आठ दोस्तों के साथ आया। उन लोगों ने शिवांश और उसके दोस्तों से बाइक हटाने को कहा। इसी बात पर मारपीट करने लगे। आरोप है कि युवक चाकू निकालकर शिवांश की तरफ दौड़ा। किसी तरह उसने भागकर जान बचाई। 

आरोपियों ने शिवांश के दोस्त सत्यम वाजपेई की जेब से साढ़े चार हजार रुपये लूट लिए। इसके साथ ही दोस्तों की बुलेट मोटरसाइकिल तोड़ दी और पत्थर फेंके। हमलावरों के पत्थर फेंकते हुए और हाथ में लाठी लेकर दौड़ते हुए वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इस मामले में प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। लड़कों के दो गुटों में मारपीट का मामला पता चला है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 14 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार