तीन दिनों तक बंद रहेगा सीतापुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग, बरेली और लखनऊ की कर रहे हैं यात्रा तो जरूर पढ़ें ये खबर

हेमपुर-नेरी समपार फाटक पर गाटर रखने का चलेगा काम, हरगांव और सिधौली से वाहनों का होगा डायवर्जन 

तीन दिनों तक बंद रहेगा सीतापुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग, बरेली और लखनऊ की कर रहे हैं यात्रा तो जरूर पढ़ें ये खबर

सीतापुर,अमृत विचार। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सीतापुर से होकर बरेली जाने वाले यात्रियों को आज से तीन दिनों तक लम्बे रुट का सफर तय करना होगा। ऐसा इसलिए क्योकि लम्बे समय से अटके रेलवे समपार फाटक पर गाटर रखकर ओवरब्रिज निर्माण को रेलवे ने मंजूरी दे दी है। बुधवार से शुक्रवार तक इस रुट पर वाहनों का आवागमन ठप रहेगा। इस मार्गों से निकलने वाले वाहनों को हरगांव से होकर गुजरना पड़ेगा। इसके साथ ही लखनऊ से आने वाले वाहन सिधौली से मिश्रिख होते हुए पिसावा पहुंचकर बरेली रुट पर वापस आ सकेंगे। 
                          
एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमपुर रेलवे क्रॉसिंग पर लम्बे समय से लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता था। रेलवे से मंजूरी मिलने के बाद एनएचआई 15 मई से 17 मई तक नेरी- हेमपुर 145 सी रेलवे समपार फाटक के ऊपर 4 पैनल का गाटर रखने का काम किया जायेगा। प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रजेश कुमार ने बताया कि गाटर रखने के बाद करीब 2 माह तक काम चलने के बाद ओवरब्रिज से वाहनों का आवागमन शुरू हो सकेगा। जिससे लोगों को घंटों लगने वाली जाम की समस्या से निजात मिल सकेगा। एनएचआई के गाटर रखने के दौरान 800 टन की मशीन कार्य करने के दौरान रेलवे मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन भी बाधित रहेगा। इस रेल मार्ग पर करीब 50 ट्रेनों का आवागमन होता है। 

7 - 2024-05-15T103832.241

इन मार्ग पर डायवर्ट होंगे वाहन 
सीतापुर से बरेली जाने वाले वाहनों को तीन दिनों तक हेमपुर समपार फाटक बंद होने से वाहनों का डायवर्जन किया गया है। सीतापुर से गुजरने वाले वाहनों को हरगांव से महोली होते हुए बरेली मार्ग पर निकलने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही लखनऊ से बरेली जाने वाले वाहनों को सिधौली से मिश्रिख होते हुए पिसावां मार्ग से जाने की वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है। 

कई साल से अधूरा पड़ा है काम 
लखनऊ- दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग दशकों पहले बनना शुरू हुआ था। सरकारें बदली लेकिन दिल्ली-लखनऊ मार्ग में  सीतापुर से बरेली तक की सूरत नहीं बदल सकी। सालों से चल रहे काम में पिछले वर्ष तेजी आने के बाद अब मई माह में हेमपुर समपार फाटक लोगों के लिए रोजाना घंटों परेशानी का सबब बनती जा रही थी। रेलवे से मंजूरी काफी प्रयासों से मिलने के बाद लोगो को अब फिर आस जगी है कि जल्द ही इस जाम से लोगों को निजात मिल सकेगी।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: राजा भइया किसी दल का नहीं करेंगे समर्थन, कही ये बड़ी बात-Video

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....