लखनऊ: राजा भइया किसी दल का नहीं करेंगे समर्थन, कही ये बड़ी बात-Video

कहा-कार्यकर्ता सम्मेलन में विचार कर लिया गया निर्णय- समर्थक जिस पार्टी को चाहें वोट करें, पर पार्टी का झंडा जरूर रखें

लखनऊ: राजा भइया किसी दल का नहीं करेंगे समर्थन, कही ये बड़ी बात-Video

लखनऊ, अमृत विचार। रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया ने बैठक कर स्पष्ट किया कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में किसी भी दल का समर्थन नहीं कर रहे हैं। जनसत्ता दल से जुड़े लोग अपने मन से किसी भी पार्टी को वोट दे सकते हैं। भाजपा को वोट देना है अथवा सपा को यह वोटर की इच्छा पर निर्भर है। हां वोट देने जाते समय जनसत्ता दल का झंडा अपने पास जरूर रखे।

राजा भइया का यह फैसला भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। राजा भइया ने यह फैसला कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सबसे बातचीत करके लिया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि जनसत्ता दल का कोई भी प्रत्याशी प्रतापगढ़ से नहीं लड़ रहा है। हम लोग लगातार अपने लोगों से राय ले रहे थे। इसी उद्देश्य से कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित किया गया था। इस दौरान समर्थकों से कहा गया कि सभी लोग अपने विवेक के अनुसार वोट दे सकते हैं। दो दिन पहले राजा भइया की अमित शाह से मुलाकात की खबरें भी आई थी। राज्यसभा चुनाव में राजा भइया ने भाजपा के प्रत्याशी को वोट भी दिया था। उन्होंने यह भी बताया कि मंगलवार की सुबह उनसे मिलने और समर्थन मांगने कौशांबी से सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज आए थे। दोपहर में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के साथ भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर पहुंचे थे। दोनों को उन्होंने अवगत करा दिया है कि समर्थक जहां चाहे वोट दे सकते हैं।

धनंजय सिंह ने किया भाजपा के समर्थन का ऐलान
उधर, राष्ट्रवादी नौजवान सभा के बैनर तले पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। जौनपुर के सेरवां स्थित इंटर कॉलेज में आयोजित सम्मेलन में धनंजय सिंह ने जिले के ब्लॉक प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यों एवं समर्थकों को बुलाया था। विस्तृत चर्चा के बाद उन्होंने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है। धनंजय के ऐलान के बाद जौनपुर के भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को बल मिलेगा।

ये भी पढ़ें -मोदी झूठों के सरदार हैं, महराजगंज में बोले खरगे- शिवपाल जी, सुबह उठते ही वे हमको ही गालियां देते हैं, राम का नाम कम लेते हैं