हल्द्वानी: मंडी सचल दल ने दालों से भरी दो अवैध गाड़ियां पकड़ी

हल्द्वानी: मंडी सचल दल ने दालों से भरी दो अवैध गाड़ियां पकड़ी

हल्द्वानी, अमृत विचार। मंडी सचल दल ने सोमवार की रात कालाढूंगी नयागांव क्षेत्र में दालों से भरी दो अवैध गाड़ियों को पकड़ लिया और 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। वाहनों की भरी दालों की कीमत करीब 3.15 लाख रुपये थी। 

मंडी सचल दल टीम कालाढूंगी क्षेत्र में चेकिंग का काम कर रही थी। तभी रामनगर की ओर से दो माल वाहन नयागांव से बाजपुर रोड की ओर जाने लगे। मंडी टीम ने दोनों वाहनों को रोक कर उसमें लगे कृषि उत्पादन की जांच की। दोनों वाहनों में दाल के कट्टे भरे हुए थे। सचल दल ने वाहनों में सवार व्यापारियों से मंडी के प्रपत्र दिखाने के लिए कहा।

दोनों ही वाहन चालकों के पास प्रपत्र नहीं था। सचल दल ने उक्त माल के स्वामी से बात की तो उसने मंडी कानून का सहयोग करते हुए दोनों वाहनों में जुर्माना और पकड़े गए माल पर मंडी शुल्क विकास कार्यालय में जमा कराने पर सहमति जताई। सचल दल ने 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। टीम में संतोष कुमार सिंह, भुवन गोस्वामी, पंकज वर्मा, पूरन सिंह आदि रहे।

ताजा समाचार

UP Board Result 2025: रायबरेली में लड़कियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में रिया तो इंटरमीडिएट में प्रांजलि बनी जिला टॉपर
गोंडा: पाकिस्तान और आतंक के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन, जिहादी आतंकवाद का समूल नाश करो, हिंदू अमर रहे के लगे नारे
Hardoi accident : तेज रफ्तार डम्पर ने भाई-बहन को कुचला, आक्रोशित भीड़ ने आरोपित चालक को दबोचा
मुरादाबाद: स्वास्थ्य केंद्र में दो एंबुलेंस में अचानक लगी आग, जलकर राख
UP Board Result: हाईस्कूल में अर्पित को प्रदेश में मिला तीसरा स्थान, टॉप टेन में 10 वीं के सात, 12 वीं के दो छात्र शामिल
UP: मदरसा शिक्षा व्यवस्था पर CM योगी ने जताई चिंता, कहा- मदरसे मजहबी शिक्षा के केंद्र बनकर न रह जाएं