लखनऊ के जीडी गोयनका सहित चार निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चो को निकाला गया बाहर

लखनऊ के जीडी गोयनका सहित चार निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चो को निकाला गया बाहर

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल सहित चार निजी विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस संबंध में विद्यालयों के ईमेल पर एक धमकी भरा पत्र भी भेजा गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है। जीडी गोयनका स्कूल में प्रात: ये 10:45 बजे ईमेल आया है। 

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल ने बताया कि विद्यालय के ईमेल आईडी पर धमकी भरा  पत्र आया है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। इसके साथ ही तीन अन्य स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भी मिली है। धमकी भरा मेल एलपीएस पीजीआई शाखा, सेंट मैरी कठौता और विबग्योर स्कूल को भी मिला है। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को घर ले जाने के मैसेज अभिभावकों को भेजा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

hj
बम की सूचना मिलते ही जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल पहुंची पुलिस बम और बम स्क्वायट टीम- फोटो अमृत विचार
 
बम की सूचना आते ही प्रिंसिपल ने किया अलर्ट 

बम की सूचना पर विबम्पोर स्कूल की तरफ से प्रिंसिपल ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि स्कूल में बम की धमकी के कारण आपसे अनुरोध है कि आप अपने बच्चे को यथाशीघ्र स्कूल से ले जाए। कृपया अपना वाहक कार्ड साथ रखें। छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल आज बंद किया जा रहा है। 

por
लखनऊ में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल को ये धमकी भर ईमेल आया है। जो कि अंग्रेजी में है।

 

धमकी भरे ईमेल में लिखी गई ये बातें..............

हम बम फेंक देंगे और तुम तब तक दम तोड़ोगे जब तक कि तुम्हारी आंखों में रोशनी अंधेरा न बन जाए जो बढ़ता जाएगा और तुम सब अपने ऊपर यह बोझ महसूस करोगे और अंधेरे में डूब जाओगे
राज्य को लाशों के पहाड़ के नीचे दफना दो हम तुम्हारे शहरों को मरावी के खंडहरों में बदल देंगे हम तुम्हें पेरिस में अपने भाइयों की तरह उड़ा देंगे हम अब्देलहामिद अबाउद सलाह अब्देसलाम से प्रेरित थे
इस्निलॉन हैपिलोन
द म्यूट ब्रदर्स
और बाकी सभी योद्धा अल्लाह
इंशाअल्लाह अल्लाह ने उन्हें फ़िरदौस के जन्नत बाग़ अता किये
आपने गुजरात में हमारे भाइयों को मार डाला और किसी ने भी आपके घृणित राज्य को आतंकवादी के रूप में मान्यता नहीं दी। आप हमें आतंकवादियों के रूप में पहचानते हैं जबकि वास्तव में आप हमारे धार्मिक कानून के खिलाफ लड़ रहे हैं। हर कोई जो बिना सोचे हत्या करता है वह हम में से नहीं है।
वह झूठ जो आपके पूरे घिनौने जीवन में व्याप्त है, आपको यह स्वीकार करने की अनुमति नहीं देता है कि आप हमसे इसलिए नहीं लड़ रहे हैं क्योंकि हम बेईमानी कर रहे हैं।
तुम उसी से मिलकर हमसे लड़ रहे हो
अल्लाह के क़ानून के अनुसार यह मौत बन जाएगी
मोदी और हर काफ़िर मुसलमानों को उनके उत्पीड़न का जवाब देंगे
हम हर मीडिया आउटलेट के संपादकीय कार्यालय में सेंध लगाएंगे और आपके झूठे पत्रों को काट देंगे
तुम सब सदैव नरक की भट्टी में पड़े रहोगे
आप चाहे कहीं भी छुपें और चाहे आप प्रतिशोध से बचने की कितनी भी कोशिश करें, यह आएगा और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कहां या कब
मैं इस दुनिया पर कायम नहीं हूं और अगर यह अल्लाह को पसंद आया तो मैं (और हम सभी) अल्लाह के पास जाएंगे और अपनी लपटों से हम तुम्हारे घृणित शरीरों को जला देंगे।
और हम इस पवित्र युद्ध में अल्लाह का साधन बनेंगे आप मौत से डरते हैं और उसे दूर करने के लिए आप सब कुछ दे देते हैं हम बचपन से अनंत काल देख रहे हैं
और चाहे हमारे शरीर को कुछ भी हो जाए, हम कभी नहीं मरेंगे, भले ही हम पूरी तरह से शून्य हो जाएँ
पूर्णता शीर्ष पर होगी और हम सदैव उसमें रहेंगे
उन लोगों को मरा हुआ न समझो जो अल्लाह की राह में मारे गए, बल्कि वे अपने रब के साथ जीवित हैं
और इंशाअल्लाह वह दिन आएगा जब सच्चाई की जीत होगी और सर्वशक्तिमान द्वारा निर्धारित कानून पृथ्वी पर फैल जाएगा और दागिस्तान से लेकर मुंबई तक पूरी दुनिया में खलीफा का शासन होगा

ये भी पढ़े:- शैक्षिक कैलेंडर पर रहेगा जोर, यूपी के राजकीय इंटर कॉलेजों में सुधरेगी शैक्षिक गुणवत्ता, विभाग की ये है तैयारी