बरेली: बुखार के मरीजों की होगी मलेरिया की जांच, 10 बेड का अलग बनेगा वार्ड

बरेली: बुखार के मरीजों की होगी मलेरिया की जांच, 10 बेड का अलग बनेगा वार्ड

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल की ओपीडी में बुखार रोगियों की अनिवार्य रूप से मलेरिया की भी जांच कराई जाएगी। ऐसे मरीजों के लिए 10 बेड का अलग वार्ड बनाया जाएगा। एडीएसआईसी ने इस संबंध में डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं।

अप्रैल से जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है, लेकिन इसके बाद भी नए मलेरिया रोगी सामने आ रहे हैं। मलेरिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में जनवरी से अब तक 70 से अधिक लोगों में मलेरिया की पुष्टि हो चुकी है।

ओपीडी में भी बड़ी संख्या में बुखार के रोगी आ रहे हैं, जिनमें संदिग्ध मलेरिया के लक्षण होंगे, उन्हें जांच रिपोर्ट आने तक एक अलग वार्ड में भर्ती किया जाएगा। इसके लिए मलेरिया वार्ड के बराबर में दस बेड का वार्ड बनाया जाएगा। एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि डॉक्टरों को बुखार रोगियों की मलेरिया जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: भैंस-बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में दबंग युवक ने महिला को लाठी डंडे से पीटा, रिपोर्ट दर्ज