छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की हुई पहचान, पाँच लाख इनाम भी था घोषित
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी मुठभेड़ में शनिवार को मारे गए नक्सली की शिनाख्त मंगल मड़काम उर्फ अशोक के रुप में हुई। अशोक ग्राम करका थाना गंगालूर, जिला बीजापुर का निवासी था।
प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) नक्सली गणेश उईके का वह गनमैन भी था और एरिया कमेटी का सदस्य भी। मारे गये माओवादी पर छत्तीसगढ़ शासन की ओर से पाँच लाख रुपये का इनाम भी घोषित था।
शनिवार को धमतरी-गरियाबंद के सीमांत सेमरा जंगल के पहाड़ी में प्रतिबंधित माओवादी संगठन गोबरा एलओएस की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी. की 25- 30 की संख्या में टीम माओवादी तलाश अभियान पर निकली थी।
सर्च अभियान के दौरान अपराह्न दो बजे सेमरा के जंगल में पुलिस एवं माओवादियों के बीच में मुठभेड़ हुई जिसमें प्रतिबंधित सशस्त्र माओवादियों द्वारा स्वचालित हथियारों से पुलिस पार्टी पर फायरिंग किया गया,
जिसके जवाब में पुलिस पार्टी डीआरजी टीम द्वारा भी पेड़ों एवं चट्टानों की आड़ लेकर आत्मसुरक्षार्थ नक्सलियों पर फायरिंग की गई जिसमें एक नक्सली मारा गया था।
ये भी पढ़ें- उम्मीद है कि 33 फीसदी महिला आरक्षण का लाभ भविष्य में प्रियंका गांधी को मिलेगा: अनुराग ठाकुर