बाराबंकी: हैदरगढ़ के लिए बस सेवाएं बंद, दर-दर भटक रहे यात्री

बाराबंकी: हैदरगढ़ के लिए बस सेवाएं बंद, दर-दर भटक रहे यात्री

हैदरगढ़/ बाराबंकी, अमृत विचार। चुनाव ड्यूटी के चलते बसों की कमी एवं संचालन में घाटे का बहाना करके कैसरबाग डिपो द्वारा हैदरगढ़ के लिए संचालित बस सेवाएं बंद कर दी गई हैं। पिछले तीन दिनों से यात्री बसों के अभाव में आवागमन के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

दरअसल कैसरबाग डिपो द्वारा हैदरगढ़ से कैसरबाग के बीच में अभी दो सप्ताह पूर्व तक चार बस सेवाएं संचालित की जा रही थीं। हैदरगढ़ कैसरबाग के बीच चलने वाली इन बस सेवाओं से बड़ी संख्या में यात्री कैसरबाग के अलावा डाक्टर राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पॉलिटेक्निक मुंशी पुलिया एवं उच्च न्यायालय तथा मार्ग में पढ़ने वाले छोटे-छोटे कस्बों के लिए सफर करते हैं। इन बस सेवाओं के बंद हो जाने की वजह से यात्रियों को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि विभाग के मुताबिक इस समय बसों की संख्या घटाकर दो कर दी गई। जबकि हकीकत यह है कि बीते रविवार से बसों का संचालन पूरी तरह से ठप कर दिया गया है।

जब इस संबंध में कैसरबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी में लग जाने की वजह से बसें कम हैं। इसके अलावा वर्तमान समय में इस रोड पर सवारियां कम निकलने की वजह से परिवहन विभाग को घाटा भी उठाना पड़ रहा है। फिर भी यात्रियों की सुविधा के लिए सुबह और शाम में दो बस संचालित की जा रही है। चुनावी ड्यूटी से छुट्टी मिलते ही बसों का संचालन बढ़ाया जाएगा। जबकि हकीकत यह है कि पिछले तीन दिनों से कोई भी बस सेवा हैदरगढ़ के लिए संचालित नहीं की जा रही है। यात्रियों को हो रही  परेशानियों के मद्देनजर परिवहन विभाग के उच्च अधिकारी बसों का संचालन कराएंगे या फिर यात्रियों को भगवान भरोसे ही छोड़ देंगे, यह तो आने वाला समय बताएगा

ये भी पढ़ें -जौनपुर: विधायक रागिनी सोनकर बनीं सपा की स्टार प्रचारक, प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात

ताजा समाचार

गोंडा: संदिग्ध हालत में युवती की गयी जान, मां ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस बोली जहर खाने से हुई मौत
Auraiya: बच्चों में हो रहा था झगड़ा, बीच-बचाव कराने गई गर्भवती महिला हुई चोटिल, इलाज के दौरान मौत
हल्द्वानी: पत्नी ने लौटने से किया इंकार, पति ने पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग
Lok Sabha Election 2024: फतेहपुर में विज्ञान भवन से हुईं रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां...2143 पोलिंग पार्टियां कराएंगी लोकसभा चुनाव
लखीमपुर-खीरी: गोवंश हत्या के मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, पूछताछ जारी 
हल्द्वानी: रामपुर के टप्पेबाज हल्द्वानी में काट रहे थे मुसाफिरों के बैग, तीन गिरफ्तार