बरेली: विकास भवन में लगा कैंप, सीडीओ ने किया रक्तदान

बरेली, अमृत विचार। विकास भवन में शुक्रवार को आईएमए ने ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। सीडीओ, उपायुक्त उद्योग समेत 18 अधिकारी व कर्मियों ने रक्तदान किया। सीडीओ ने विकास भवन में मौजूद अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को भी रक्तदान करने का संदेश देकर आग्रह किया कि उनके द्वारा दान किया गया रक्त किसी की जिंदगी …
बरेली, अमृत विचार। विकास भवन में शुक्रवार को आईएमए ने ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। सीडीओ, उपायुक्त उद्योग समेत 18 अधिकारी व कर्मियों ने रक्तदान किया। सीडीओ ने विकास भवन में मौजूद अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को भी रक्तदान करने का संदेश देकर आग्रह किया कि उनके द्वारा दान किया गया रक्त किसी की जिंदगी बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग भागीदारी बने। उपायुक्त उद्योग आरआर गोयल ने कहा कि रक्तदान महादान है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। रक्तदान से शरीर में कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है। कोविड-19 के दृष्टिगत अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें। जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी योगेश पांडेय, जुनैद अहमद, विकास कुमार, महिपाल सिंह, विवेक दुबे आदि ने भी रक्तदान किया। आईएमए की तरफ से लगे इस कैंप में सुबह से दोपहर तक कुल 18 यूनिट रक्तदान किया गया।