अमेठी: राज्यमंत्री सुरेश पासी ने शिक्षकों को वितरित किए नियुक्ति पत्र

जगदीशपुर/अमेठी, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर 31,277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी क्रम में ब्लाक जगदीशपुर में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री सुरेश पासी ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कहा शिष्य के मन में …
जगदीशपुर/अमेठी, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर 31,277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी क्रम में ब्लाक जगदीशपुर में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री सुरेश पासी ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कहा शिष्य के मन में सीखने की इच्छा को जो जागृत कर पाते हैं वे ही शिक्षक कहलाते हैं। शिक्षक द्वारा व्यक्ति के भविष्य को उज्जवल बनाया जाता है। प्राचीन भारतीय मान्यताओं के अनुसार शिक्षक का स्थान भगवान से भी ऊंचा माना जाता है क्योंकि शिक्षक ही हमें सही या गलत के मार्ग का चयन करना सिखाता है।
उन्होंने कहा हम यह कह सकते है कि शिक्षक अपने शिष्य का सच्चा पथ प्रदर्शक है। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी ही किसानों, बेरोजगारों, नौजवानों की सच्ची हितैषी लोकतांत्रिक राजनीतिक पार्टी है भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है जहां परिवारवाद वंशवाद को बढ़ावा ना देकर सबका साथ सबका विकास के नारे को साकार करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करते हुए प्रदेश का सर्वांगीण विकास कर रहे हैं।