बरेली: नए व्यवसाय का कर रहे प्लान, विश्वविद्यालय देगा समाधान

बरेली, अमृत विचार। यदि आप शहर में व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और मन में कोई संशय है तो जल्द ही आपकी समस्या का समाधान आसानी से मिल जाएगा। यह समाधान रुहेलखंड विश्वविद्यालय की परामर्श कमेटी देगी। इसके द्वारा व्यवसाय में आने वाली कानूनी अड़चनों की भी जानकारी दी जाएगी। रजिस्ट्रार डा. सुनीता पांडेय ने …

बरेली, अमृत विचार। यदि आप शहर में व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और मन में कोई संशय है तो जल्द ही आपकी समस्या का समाधान आसानी से मिल जाएगा। यह समाधान रुहेलखंड विश्वविद्यालय की परामर्श कमेटी देगी। इसके द्वारा व्यवसाय में आने वाली कानूनी अड़चनों की भी जानकारी दी जाएगी। रजिस्ट्रार डा. सुनीता पांडेय ने परामर्श नीति के दस्तावेज तैयार करने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है।

इसमें एमबीए विभाग की प्रोफेसर तूलिका सक्सेना, विधि विभाग के डा. अशोक कुमार, सहायक लेखाधिकारी हरीश भट्ट और सहायक कुलसचिव आनंद कुमार मौर्या को शामिल किया गया है। यह समिति एक सप्ताह में विश्वविद्यालय की परामर्श नीति से जुड़े दस्तावेज तैयार कर सौंपेगी। विश्वविद्यालय में जल्द ही विदेशी छात्रों की पढ़ाई कराने और विदेशी विश्वविद्यालय से समन्वय बनाने के लिए भी एक नीति का गठन किया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां चल रही हैं।

बता दें कि कुछ दिनों पहले विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने मीडिया से मुखातिब होने के दौरान जानकारी दी थी कि जल्द ही विश्वविद्यालय में कई नए काम शुरू होंगे। इसके तहत लोगों को एक ही छत के नीचे परामर्श दिया जाएगा। इसी के तहत परामर्श नीति का गठन किया जा रहा है। इस नीति के तहत कोई भी व्यवसायी, उद्यमी या कोई अन्य यह जानकारी ले सकेगा कि उसे शहर या जिले में कोई नया बिजनेस स्थापित करना है या कोई मॉल या शॉपिंग काम्प्लेक्स खोलना है।

इसके अलावा वह कोई अन्य काम करना चाहता है लेकिन काम शुरू करने से पहले वह उसके भविष्य को लेकर चिंतित है। जब वह विश्वविद्यालय की परामर्श नीति के तहत संपर्क करेगा तो उसे बताया जाएगा कि बरेली या उसके आसपास कौन सा बिजनेस करना ज्यादा ठीक रहेगा। इसके अलावा उसे बताया जाएगा कि व्यवसाय शुरू करने या जमीन को लेकर किस तरह की अड़चन आ सकती है। कानून के जानकारों द्वारा उसके निदान के बारे में भी बताया जाएगा।

ताजा समाचार

Kanpur में महिला का मोबाइल हैक कर उड़ाए 60 हजार: आरोपियों ने PNG गैस कनेक्शन दिलाने के बहाने की ठगी, जानिए मामला
Kanpur: तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर, तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, गोदाम में वेल्डिंग करते समय हुआ हादसा
Lucknow News : उधारी वापस मांगने पर पान दुकानदार पर चापड़ से हमला, दोनों हाथ की उंगली कटी
रायरबरेली: टप्पेबाजी करने वाली महिलाओं के गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार 
Kanpur: शादी पक्की होने पर युवक ने किया शारीरिक शोषण, तिलक व सगाई में ठगे 41 लाख, अब तोड़ा रिश्ता, जानिए मामला
बहराइच: बिना वीजा के भारतीय सीमा में घुसपैठ करते गिरफ्तार हुई दक्षिण कोरिया की महिला