बिजनौर में कंप्यूटर सेंटर पर छात्र ने शिक्षिका को मारी गोली, हालत गंभीर...जांच में जुटी पुलिस

बिजनौर। शुक्रवार सुबह नगर के एक कम्प्यूटर सेंटर पर पढ़ाने वाली शिक्षिका को उसी कंप्यूटर सेंटर पर पढ़ने वाले छात्र ने गोली मार दी, जिससे शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि हमलावर छात्र ने वर्ष 2020 में कंप्यूटर सेंटर में कोर्स किया था। अब रिविजन करने के लिए सेंटर में आया था। आरोपी छात्र शिक्षिका को काफी दिनों से परेशान कर रहा था। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) May 3, 2024
थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जनपद बिजनौर की बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/598yEJAQSm
घटना के बाबत एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर टीचर को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. गोली मारने वाले छात्र का पता लग गया है, उसका नाम प्रशांत है. शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
ये भी पढ़ें: बिजनौर : युवती दूसरे समुदाय की सहेली व युवक के साथ लापता, बरामदगी को लेकर पिता ने लगाई पुलिस से गुहार