डीआरएम ने किया लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर रेलखंड का निरीक्षण, रेलवे ट्रैक रखरखाव को बेहतर करने के दिए निर्देश

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने गुरुवार को लखनऊ सुल्तानपुर जौनपुर रेल खंड का निरीक्षण कर यात्री सुविधा देखा।
बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जौनपुर(कॉर्ड लाइन)-जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर-लखनऊ रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए ट्रैक की संरक्षा को परखा। इस रेलखंड पर स्थित अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आने वाले स्टेशनों दर्शननगर, शाहगंज, जौनपुर जं., जौनपुर सिटी स्टेशनों पर पहुंचकर यात्री सुविधाओं, परिचालन प्रणाली सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की और विकास कार्यों की प्रगति को देखा I
उत्तर भारत में पड़ने वाली भीषण गर्मी को देखते हुए इस निरीक्षण में दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने रेलवे ट्रैकों के अतिरिक्त रखरखाव के प्रति सदैव सजग एवं सतर्क रहते हुए ट्रैकों की निरंतर निगरानी करते हुए इनको संरक्षित रखने की बात कही I इसके साथ ही उन्होंने इस रेलखंड पर स्थित सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर यात्री सुविधा के तहत पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्धक भोजन समुचित मात्रा में पीने के पानी की निरंतर उपलब्धता के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जाने वाले विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की इस विषय में सुझाव दिए I आज के इस निरीक्षण में अपर मण्डल रेल प्रबंधक अयोध्या सचिन वर्मा, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति), नीरज श्रीवास्तव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ी
ये भी पढ़ें -लखनऊ: परिवहन निगम एमडी ने दिए निर्देश-ग्राउंड पर उतरें अफसर, यात्री सुविधाओं की मुख्यालय को दें रिपोर्ट