Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर 14 जोन 142 सेक्टर में बांटा संभल जिला, प्रशिक्षण देकर अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियां
सभी जोन व सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में अधिकारियों को दी गई तैनाती

बहजोई, अमृत विचार। संभल में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराए जाने को लेकर जनपद को 14 जोन व 142 सेक्टर में बांटा गया है। चुनाव की व्यवस्था देखने के लिए इन पर जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टी रवाना होने से व मतदान को शांतिपूर्ण वन निष्पक्ष कराए जाने की जिम्मेदारी सौपी हैं।
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी को अंतिम दौर में ले जाना शुरू कर दिया है। चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर जनपद को 14 जोन व 142 सेक्टर में विभाजित किया गया है। जिन पर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल ने अनुभवी अधिकारियों को जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया है। इन्हें पोलिंग पार्टी रवानगी से लेकर मतदान के दिन आने वाली समस्याओं के निपटारे तक की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई है। मतदान के दिन कोई भी समस्या आती है तो यह ही समस्या का समाधान कराएंगे। पोलिंग बूथ की व्यवस्था चाक चौबंद करने की व्यवस्था इन्हीं की रहेगी। सुरक्षा को लेकर भी यह सभी व्यवस्थाएं देखेंगे।
- विधानसभा वार सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को किया गया तैनात
- विधानसभा जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट
- चंदौसी 3 37
- असमोली 3 27
- संभल 3 27
- गुन्नौर 5 45
- कुल योग 14 142
लोकसभा चुनाव को लेकर संभल जिले को 14 जोन व 142 सेक्टर में विभाजित किया गया है। सभी पर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनाती कर दी गई है। सभी को चुनाव से संबंधी जिम्मेदारियां दी गई हैं। वहीं उन्हें क्या कार्य करना है इसका भी प्रशिक्षण दे दिया गया है। पोलिंग पार्टी रवानगी से लेकर मतदान के दिन उनकी क्या भूमिका होनी है। इसकी भी जानकारी दे दी गई है।- प्रदीप वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, संभल