रुद्रपुर: महिला पुलिस कर्मी को जबरन घुमाता रहा ई-रिक्शा में...फिर आया कहानी में नया मोड़

रुद्रपुर: महिला पुलिस कर्मी को जबरन घुमाता रहा ई-रिक्शा में...फिर आया कहानी में नया मोड़

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर में ई-रिक्शा चालकों की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि एक महिला सिपाही ने अपने गंतव्य पर रुकने को कहा तो ई-रिक्शा चालक रिक्शा रोकने की बजाए महिला सिपाही को जबरन पूरे शहर में घूमता रहा। सूचना मिलने पर यातायात पुलिस ने चालक को पकड़ा और दस्तावेज नहीं होने पर रिक्शा को सीज कर दिया ।

इंदिरा चौक पर एक महिला सिपाही ई-रिक्शा पर बैठी और डीडी चौक पर उतारने को कहा। बताया जा रहा है कि चालक ने महिला सिपाही को रिक्शा पर बैठाकर तेज गति से वाहन चलाने लगा और बताए चौक के स्थान पर शहर में घुमाने लगा। रुकने का इशारा करने के बाद भी रिक्शा नहीं रोका तो महिला सिपाही ने इसकी सूचना यातायात पुलिस को फोन पर दी।

पुलिस ने रिक्शा चालक का पीछा किया और कड़ी मशक्कत के बाद भगत सिंह चौक से दबोच लिया और यातायात चौकी लाकर पूछताछ की। जब पुलिस ने ई-रिक्शा के दस्तावेज मांगे तो चालक पर कोई दस्तावेज नहीं मिला। जिस पर पुलिस ने ई-रिक्शा को सीज कर दिया। उधर यातायात निरीक्षक नरेंद्र आर्या ने बताया कि ई-रिक्शा चालक निर्धारित मार्ग को छोड़कर बेवजह शहर में घूम रहा था और दस्तावेज नहीं होने के कारण ही कार्रवाई की है।