बरेली: दो नवजात समेत 48 कोरोना संक्रमित

बरेली, अमृत विचार। कोरोना की रफ्तार अक्टूबर महीने में रोजाना कम हो रही है। गुरुवार देर शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार दो नवजात शिशुओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सेना और पीएएसी के एक-एक जवान संक्रमित निकले हैं। वहीं, जिले में कोई मौत न होने से …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना की रफ्तार अक्टूबर महीने में रोजाना कम हो रही है। गुरुवार देर शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार दो नवजात शिशुओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सेना और पीएएसी के एक-एक जवान संक्रमित निकले हैं। वहीं, जिले में कोई मौत न होने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

सीएमओ डा. वीके शुक्ल के अनुसार गुरुवार को आईवीआरआई से 3297 सैंपलों की जांच में चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। एंटीजन व ट्रुनाट से 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शेष संक्रमित निजी लैब से निकले हैं। कुल 48 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

इन इलाकों में मिले संक्रमित
मझगवां, अहलादपुर, फतेहगंज, सैनिक कालोनी, न्यू माडल कालोनी, रामपुर गार्डन, शास्त्री नगर, निर्मल नगर, रामपुर, भोजीपुरा, ग्रेटर ग्रीन पार्क, श्रीनाथ पुरम, फईक इंक्लेव, अनुपम नगर, सनसिटी विस्तार, ब्रहमपुरा, शांति नगर, फरीदपुर, इफ्को, मढ़ीनाथ, बकसरिया, सेंट्रल जेल, कर्मचारी नगर, नकटिया, फतेहगंज पूर्वी, गुन्नौर में भी संक्रमित मिले हैं।

ताजा समाचार